निर्देशक मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म के गाने से लेकर कहानी तक को लोगों और क्रिटिक्स ने पसंद किया है। फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने 'आशिकी 2' का सीक्वल क्यों नहीं बनाया?
मोहित सूरी ने बताया कि फिल्म के निर्माता जल्द से जल्द 'आशिकी 3' बनाना चाहते थे। मैं इतनी जल्दी किसी प्रोजेक्ट को पूरा नहीं कर सकता था। उन्होंने कहा, 'मैं बहुत खुश था कि जब अनुराग बसु ने फिल्म के सीक्वल को निर्देशित करने का फैसला किया'।
यह भी पढ़ें- '120 बहादुर' में शैतान सिंह के रोल में छाए फरहान, दमदार है टीजर
'आशिकी 3' का प्रेशर नहीं चाहते थे मोहित
मोहित ने कहा, 'मैंने सैयारा बनाने का फैसला इसलिए किया था क्योंकि उस प्रोजेक्ट में किसी तरह का प्रेशर नहीं था। बॉक्स ऑफिस नंबर का टेंशन नहीं था। मेरे पास आशिकी 3 के लिए एक आइडिया था लेकिन तब तक मेरी पास स्क्रिप्ट तैयार नहीं थी। वे लोग बहुत जल्दीबाजी में थे लेकिन मैं इस तरह से काम नहीं कर सकता हूं'। उन्होंने आगे कहा, 'सैयारा बनाते समय मुझे स्टार कास्ट या बॉक्स ऑफिस नंबर को लेकर कोई चिंता नहीं थी। मैंने बस फिल्म बनाई। अगर मैं किसी फिल्म की प्रीक्वल या फ्रेंचाइजी बनाता तो मैं सोचता कि इसे आशिकी 2 से बड़ा बना है। इसके गाने आशिकी 2 से ज्यादा अच्छे होने चाहिए। मैंने ऐसा नहीं किया। मैंने बस वह किया जो एक फिल्म के लिए बेहतर हो सकता है। आपके पास काम करने की आजादी होती है'।
मोहित सूरी ने खुलासा किया 'सैयारा' के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने फिल्म का रफ ए़डिट देखा था और कहा था कि फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार करेंगी। फिल्म के प्रमोशन से अहान और अनीत को दूर रखना कोई नई स्ट्रेटजी नहीं है।
यह भी पढ़ें- टीवी कलाकारों के लिए नेशनल अवॉर्ड नहीं, रुपाली गांगुली ने जताई निराशा
'सैयारा' ने पार किया 300 करोड़ का आंकड़ा
'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म लगातार कमाई कर रही है। यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सिंगर कृष (अहान) और लिरिसिस्ट वाणी (अनीत) की लव स्टोरी को दिखाया गया है। फिल्म की लीड कैरेक्टर वाणी को भूलने की बीमारी होती है। इसके बावजूद कृष उसका साथ नहीं छोड़ता है। फिल्म में अहान, अनीत के अलावा गीता अग्रवाल, राजेश कुमार, वरुण बडोला और शाद रंधावा मुख्य भूमिका में हैं।