logo

ट्रेंडिंग:

मौसमी चैटर्जी ने खुद को जया बच्चन से बेहतर क्यों बताया था, अब दी सफाई

बॉलीवुड अभिनेत्री मौसमी चटर्जी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि आखिर क्यों उन्होंने पैपराजी से कहा था कि वह जया बच्चन से बेहतर है। अभिनेत्री ने सालों बाद अपने बयान पर चुप्पी तोड़ी है।

Moushumi Chatterjee rivalary with jaya

मौसमी चटर्जी और जय बच्चन (Photo Credit: Celeb Insta Handle)

70 के दशक में मौसमी चटर्जी की गिनती हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों में होती थीं। उन्होंने अपने करियर में बॉलीवुड के तमाम सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। उन्होंने अपने करियर में अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्मों में काम किया है। हालांकि उस दौर में मौसमी और जया बच्चन के बीच में रिश्ते अच्छे नहीं थे। एक इवेंट में फोटो खिंचवाते हुए मौसमी ने कहा था कि मैं जया बच्चन से बेहतर हूं। अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने इस स्टेटमेंट के पीछे का कारण बताया है।

 

इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'वह मनगढ़ंत कहानी थी, लेकिन मुझे तुलना पसंद नहीं है। यह आपकी किस्मत है कि आप जया बच्चन को इस तरह से देखते हैं लेकिन एक घटना हर चीज को परिभाषित नहीं कर सकती। तब आपकी मानवता कहां चली जाती है? कभी-कभी पैपराजी से परेशान हो सकते हैं। वे सुनना नहीं चाहते हैं। एक बार जब आप लाइमलाइट से दूर रहना चाहते हैं, तो आप किसी व्यक्ति को आपको पसंद करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते। लेकिन मुझे तुलना करना पसंद नहीं है। मैं खुद को एक बेहतर इंसान मानती हूं। मैं यह जानती हूं'।

 

ये भी पढ़ें- 'पापी पेट' के लिए जादूगर बने अमन वर्मा, वीडियो देख हैरान हुए यूजर्स

 

क्या मौसमी और जया बच्चन में था कॉम्पटीशन

 

मौसमी से पूछा गया कि क्या उनके और जया के बीच में कॉम्पटीशन था। उन्होंने कहा, ' मैं और जया बच्चन एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी थे। मैंने भी इस तरह के बातें सुनी थीं। मैं एक संपन्न परिवार से आती थी। मैंने कभी भी एक्टिंग घर चलने के लिए नहीं की थी। मुझे एक्टिंग पसंद थी। वहीं, कुछ लोग होते हैं जो छोटे घर से आते थे। पैसे कमाने के लिए वह एक्टिंग में आए। उन्हें रहने के लिए घर चाहिए होते थे, फिर और बड़ा घर और फिर प्लेन'।

 

ये भी पढ़ें- 'वेरी पारिवारिक 2' का पहला एपिसोड लोगों को लगा बोरिंग, पढ़ें रिव्यू

 

साल 2024 में मौसमी एक इवेंट में शामिल हुई थी। उसी इवेंट में फोटोग्राफर्स उन्हें बार बार फ्रेम आने के लिए एडजस्ट होने के लिए कह रहे थे। उस दौरान वह काफी परेशान हो गई थी। इस बीच उनकी एक दोस्त ने उनकी तुलना जया बच्चन से की थी। उन्होंने तभी पैप्स से कहा, मैं जया बच्चन से बेहतर इंसान हूं। उन्होंने आगे कहा, अगर आप लोग नहीं होते तो हम कहां होते । वहीं, जया बच्चन पैपराजी पर गुस्सा हो जाती हैं। उनके अक्सर इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं।

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap