वेटरन अभिनेत्री मौसम चटर्जी 70 के दशक में हिट एक्ट्रेसेस में से एक रह चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर में राजेश खन्ना से लेकर अमिताभ बच्चन समेत कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। वह अपने समय की हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों में से एक थीं। उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना के बारे में बात की।
मौसमी ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कहा, 'राजेश खन्ना के दिमाग में स्टारडम चढ़ गया था जबकि अमिताभ हमेशा जमीन से जुड़ रहे'। उन्होंने कहा, 'राजेश खन्ना बिगड़ैल थे। वह सुपरस्टार थे। उनके जैसे स्टारडम अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार और देवानंद ने भी नहीं देखा था। जब आप इतने बड़े सेलिब्रिटी हो तो मानसिक संतुलन बनाए रखना बहुत मुश्किल होता है और आप जानते हैं कि आप इसे छूते ही रेत को सोने में बदल देंगे। इसलिए व्यक्ति घमंडी हो जाता है'।
ये भी पढ़ें- 'क्रिमिनल जस्टिस 4' में पंकज त्रिपाठी ने जीता दिल, पढ़ें- रिव्यू
मौसमी को बिग बी पर क्यों आता है तरस
मौसमी ने कहा, 'मुझे अमिताभ पर तरस आता है। वह अपने शब्दों को लेकर बेहद सचेत रहते थे और अपनी बड़ी छवि को बनाए रखने की हमेशा कोशिश करते थे। इसके लिए वह पूरे समय एक खास तरीके का व्यवहार करते थे। मुझे लगता है कि वह ज्यादातर समय एक्टिंग करते हैं क्योंकि उन्हें सिर्फ यही आता है। हो सकता है मैं गलत हूं लेकिन मैं उनके बारे में यही सोचती हूं'।
अमिताभ और राजेश में क्या था फर्क
मौसमी ने अमिताभ और राजेश खन्ना में अंतर बताते हुए कहा, 'बिग बी ने अपनी सफलता को हमेशा नियंत्रित करके रखा। उन्होंने आज तक उस छवि को बनाए रखा है। बोलते हैं ना एक अनपढ़ गुंडा और पढ़े लिखे गुंडा में बहुत फर्क होता है। उनके हाव-भाव, व्यवहार, शब्दों का चयन। मैंने कभी भी अमिताभ को चमचों के साथ नहीं देखा। उनके आसपास कभी किसी को नहीं देखा लेकिन मैंने राजेश खन्ना को देखा था। काका को अटेंशन चाहिए था। इसलिए उन्होंने अपने जीवन की भूमिका को उसी तरह से निभाया जैसे वे चाहते थे। यह वास्तव में दुखद है कि इतनी ऊंचाई देखने के बाद वह गिर गए'।
ये भी पढ़ें- 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर रिलीज, इस एक डायलॉग ने उड़ा ली सारी लाइमलाइट
मौसमी ने अमिताभ और राजेश के साथ कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। उनके काम को 'मंजिल', 'रोटी कपड़ा और मकान' और 'बेनाम' जैसी फिल्मों से पहचान मिली थी।