logo

ट्रेंडिंग:

'मुझे देखकर मुंह बनाती थीं रेखा', मौसमी ने सुनाया राइवलरी का किस्सा

70 के दशक में रेखा और मौसमी चर्टजी दोनों ही अपने समय की टॉप की अभिनेत्रियां थीं। मौसमी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि रेखा उनसे जलती थीं।

Rekha rivalry with Moushumi Chatterjee

मौसमी चैटर्जी और रेखा (Photo Credit: moushumi and rekha insta handle)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों के बीच राइवलरी की कहानी हमेशा चर्चा में रहती हैं। इंडस्ट्री की हीरोइनों के बीच में हमेशा कड़ी टक्कर रहती हैं। 70 के दशक में मौसमी चटर्जी टॉप की अभिनेत्री थीं। उस समय में वह हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में गिनी जाती थीं। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरस्टार के साथ काम किया है। अपने काम के साथ मौसमी अपनी राइवलेरी को लेकर भी चर्चा में रहती थीं। उस दौर में कहा जाता था कि मौसमी और रेखा के बीच में राइवलरी चलती थी। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में मौसमी ने इस बात को कंफर्म किया है। उन्होंने कहा, 'रेखा मुझसे जलती थीं। इतना ही नहीं उसने मुझसे फिल्म भी छीनने की कोशिश की थी'।

 

फिल्मफेयर के साथ खास बातचीत करते हुए मौसमी ने कहा, 'रेखा को लगता था कि मैं विनोद मेहरा को कंट्रोल करती हूं क्योंकि वह विनोद के घर में बैठी रहती थीं। विनोद की मां मुझसे कहती थीं कि इंदु जरा विनोद की अलमारी से लिफाफा निकाल दो। तो रेखा को यह बात स्वाभाविक रूप से पसंद नहीं आती थीं। 

 

ये भी पढ़ें- Hera Pheri 3: कानूनी पेंच में फंसे परेश, अक्षय की टीम को दिया जवाब

 

रेखा मुझसे जलती थीं

 

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने विनोद की मां से कहा आप मुझे क्यों कहती है। वह वहां बैठी है आप जाओ और लेकर आओ। फिर वह कहती थी कि मुझे इस बात की परवाह नहीं। मैं तो विक्टिम थी'। मालूम हो रेखा और विनोद एक दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि विनोद की मां रेखा को पसंद नहीं करती थी।

 

मौसमी ने बताया, 'रेखा उन्हें देखकर मुंह बना लेती थीं। एक बार मैंने उनके पास गई और मैंने कहा ये कैसे किया? मेरे सामने करके दिखाओ तो वह घबरा गई थी। मुझे नहीं पता उसे याद होगा या नहीं'। 

 

ये भी पढ़ें- 'होमबाउंड' से लेकर 'डाई माय लव' तक, कान में इन फिल्मों ने लूटी वाहवाही

 

मौसमी ने सुनाया फिल्म 'दासी' का किस्सा

 

मौसमी ने बताया, 'दासी फिल्म में रेखा को सेकेंड लीड का रोल मिला था। इस बात से वह परेशान हो गई थीं। उन्होंने फिल्म के निर्देशक राज खोसला से कहा कि मुझे दासी का रोल  दे दो, मुझे संजीव कपूर की पत्नी बनना चाहिए। मुझे याद है रेखा की ये बात सुनकर टीम के सभी लोग हंस रहे थे। जब रेखा ने अपनी बात कही थी तब राज थोड़ा नशे में थे तो उन्होंने कहा था कि मुझे पूरी कहानी बदलनी पड़ेगी'।

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap