रणवीर अलाहबादिया हाल ही में समय रैना के शो 'इंडिया गॉट लेटेंट' में शामिल हुए थे। इस शो में उन्होंने पेरेंट्स को लेकर अभद्र बयान दिया था जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में केस दर्ज हुए हैं। सेलिब्रिटीज से लेकर राजनेता तक रणवीर की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
रणवीर ने मामले को बढ़ते हुए देखकर लोगों से माफी मांगी थी। इसके बावजूद विवाद थमने का नाम नहीं लें रहा है। इस मामले पर 'शक्तिमान' का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना ने अपना रिएक्शन दिया है।
ये भी पढ़ें- सलमान खान होंगे 'सनम तेरी कसम 2' का हिस्सा! डॉयरेक्टर ने दिया जवाब
मुकेश खन्ना ने की रणवीर की जमकर आलोचना
मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल 'भीष्म इंटरनेशनल' पर कहा, 'अगर मैं शक्तिमान होता तो इसे पकड़ कर अंतरिक्ष में फेंक देता। मुकेश ने अपन वीडियो की शुरुआत वीर दास की कविता 'टू इंडियाज' से की थी। ये कविता वीर ने अमेरिका में साल 2023 में अपने शो के दौरान सुनाई थी। वीर दास की कविता की आलोचना करते हुए मुकेश ने कहा इसके तरह के कॉन्टेंट क्रिएटर और कॉमेडियन से प्रभावित नहीं होना चाहिए'।
मुकेश ने रणवीर के विवाद पर बात करते हुए कहा, 'ऐसे लोगों को मारना चाहिए, गधे पे बैठा के पूरे शहर, गांव में घूमाना चाहिए'। वह रणवीर के अलावा शो के बाकी कॉन्टेंट क्रिएटर पर भी भड़के जिसमें समय रैना और आशीष चंचलानी का नाम शामिल है। उन्होंने कहा, 'ये शर्म की बात है कि उनके आस-पास के लोगों ने भी उन्हें नहीं रोका और इस तरह की अभद्र भाषा को लेकर हंस रहे थे। यंगस्टर फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर कुछ भी बोल रहे हैं। ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए'।
ये भी पढ़ें- अनुभव के मैसेज का रिप्लाई नहीं देते हैं अजय, 18 साल से बंद है बातचीत
मुकेश खन्ना से पहले रणवीर की राजपाल यादव, बी प्राक समेत कई सितारों ने जमकर आलोचना की। बी प्राक ने रणीर संग अपना शो भी कैंसिल कर दिया है। इस मामले में रणवीर के साथ समय रैना और अपूर्वा मखीजा पर केस हुआ। मुंबई पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।