सलमान खान ने 'सिकंदर' के प्रमोशन के दौरान कहा था कि साउथ इंडियन ऑडियंस थिएटर में जाकर हिंदी फिल्में नहीं देखती हैं। वहीं, हिंदी ऑडियंस साउथ सुपरस्टार्स को बहुत प्यार करते हैं और उनकी फिल्में भी देखने जाते हैं। अब सलमान के इस स्टेटमेंट पर नानी ने अपना जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि साउथ में भी सलमान के फिल्में चलती है।
उनसे पूछा गया कि क्या साउथ में बॉलीवुड फिल्मों का क्रेज नहीं है? नानी ने कहा, 'हिंदी सिनेमा ओरिजनल है और साउथ सिनेमा बाद में आया है। अब साउथ की फिल्मों को प्यार मिलना शुरू हुआ है। दशकों से बॉलीवुड की फिल्मों को लोग पसंद करते हैं। अगर कोई आपसे पूछता है कि आपकी कौन सी फेवरेट हिंदी फिल्म है। हर किसी की अमिताभ बच्चन से यादें जुड़ी हुई होगी। हम सभी ने 'कुछ कुछ होता है', 'दिल तो पागल है' देखी है। अब लोग साउथ की फिल्मों को पसंद कर रहे हैं लेकिन हिंदी सिनेमा की अपनी एक पहचान है।
ये भी पढ़ें- 'फैमिली मैन 3' एक्टर रोहित बासफोर का निधन, परिवार ने जताया हत्या का शक
नानी ने सलमान को जवाब दिया
'जर्सी' अभिनेता ने सलमान के बारे में बात करते हुए कहा, 'नहीं, वहां नहीं चलें? बिना चले कैसे सुपरस्टार बन गए? उनकी फिल्में चलती हैं। हम उनसे प्यार करते हैं। हम सभी ने उनकी 'हम आपके हैं कौन' समेत कई फिल्में देखी हैं। उनकी फिल्मों का गाना 'दीदी तेरा देवर दीवाना' और कई गाने हैं जिसे हम अपने यहां की शादी में बजाते हैं।
नानी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'हिट 3' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ श्रीनिधि शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें- 100 Cr कमाने से चंद कदम दूर 'केसरी 2', कई फिल्में पीछे छूट गईं
नानी साउथ फिल्मों के सुपरस्टार हैं। उनकी साउथ ही नहीं हिंदी बेल्ट में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। उनकी फिल्मों के रिलीज होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है।