वेटरन अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। उन्होंने दिलजीत दोसांझ का सपोर्ट करते हुए कहा था कि 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी अभिनत्री के काम करने का फैसला सही था। हालांकि विवाद होने के बाद नसीरुद्दीन ने फेसबुक से अपना पोस्ट डिलीट कर दिया है। नीसरुद्दीन ने फेसबुक पर दिलजीत के लिए पोस्ट किया था लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने उस पोस्ट को हटा दिया क्योंकि उनकी जमकर आलोचना हो रही थी।
उन्होंने लिखा था, 'जैसे अगर आप मशाल (सच्चाई) लेकर भीड़ में चलें, तो किसी की दाढ़ी जल सकती है। उसी तरह सच बोलने से कुछ लोगों को चोट लग सकती है'। हालांकि इस पोस्ट में उन्होंने किसी के नाम का जिक्र नहीं किया था। कुछ लोगों का कहना है कि नसीरुद्दीन को अपनी बात कहने का पूरा हक है। जबकि कुछ लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- विधायक बनने के लिए हर हद पार करेगा 'मालिक', ट्रेलर में दिखा इंटेंस लुक
नसीरुद्दीन ने किया था दिलजीत का सपोर्ट
पिछले हफ्ते नसीरुद्दीन ने लिखा था, 'मैं दिलजीत के साथ मजबूती से खड़ा हूं। जुमला पार्टी की डर्टी ट्रिक्स उस पर हमला करने के मौके का इंतजार कर रहे हैं और उन्हें लगता है कि यह मौका मिल ही गया। फिल्म की कास्टिंग के लिए वह जिम्मेदार नहीं थे, निर्देशक जिम्मेदार थे'।
उन्होंने आगे कहा था, 'लेकिन कोई नहीं जानता की वह कौन है जबकि दिलजीत को दुनियाभर के लोग जानते है और वह कलाकारों के लिए इसलिए सहमत हुए क्योंकि उनके दिमाग में जहर नहीं भरा है। ये गुंडे लोग चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच में व्यक्तिगत बातचीत खत्म हो जाए। वहां मेरे करीबी रिश्तेदार और कुछ प्यारे दोस्त रहते हैं और जब भी मेरा मन हो तो मैं उनसे मिलने जा सकता हूं। मुझे कोई रोक नहीं सकता है और जो लोग कहेंगे कि पाकिस्तान जाओ तो मेरा जवाब है कैलास जाओ'।
यह भी पढें- 450 Cr की फिल्म हुई फ्लॉप, प्रोड्यूसर बोले- 'किसी ने नहीं की मदद'
क्यों कंट्रोवर्सी में हैं दिलजीत दोसांझ?
दिलजीत ने कुछ दिनों पहले ही अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' का ट्रेलर रिलीज किया था। इस फिल्म में उनके साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर और नीरू बाजवा लीड रोल में हैं। इस वजह से दिलजीत को जमकर ट्रोल किया गया क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर बैन लगा दिया था। भारत में विवाद के चलते इस फिल्म को रिलीज नहीं किया गया। 27 जून को ओवरसीज में दिलजीत की फिल्म रिलीज हो चुकी है।