• MUMBAI 09 Jun 2025, (अपडेटेड 09 Jun 2025, 5:18 PM IST)
कपिल शर्मा एक बार फिर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' नेटफ्लिक्स पर लेकर आ रहे हैं। इस बार कपिल के शो में नवजोत सिंह सिद्धू भी नजर आएंगे। ऐसे में सवाल यह उठता है कि अर्चना पूरन सिंह का क्या होगा?
अर्चना पूरण सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू और कपिल शर्मा (Photo Credit:Netflix)
'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' के तीसरे सीजन का नया प्रोमो आउट हुआ है। इस बार कपिल के शो में नवजोत सिद्धू की भी वापसी हो रही हैं। 6 साल बाद सिद्धू कपिल के शो पर वापसी कर रहे हैं। मेकर्स ने शो का धमाकेदार प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में सिद्धू, कपिल और अर्चना तीनों नजर आ रहे हैं। इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कपिल का शो नेटफ्लिक्स पर 21 जून से स्ट्रीम होगा।
राजनीतिक कारणों से सिद्धू ने कपिल का शो छोड़ा था। शो में सिद्धू को अर्चना पूरन सिंह ने रिप्लेस किया था। प्रोमो में कपिल कहते हैं कि हमारा परिवार बढ़ गया है। एक तरफ जहां शो में अपनी वापसी को लेकर सिद्धू बेहद एक्साइटेड हैं तो दूसरी तरफ अर्चना हैरान रह जाती हैं। प्रोमो में वह कहती हैं, 'कहीं मैं सपना तो नहीं देख रही हूं'।
प्रोमो में कपिल अर्चना की आंखों पर पट्टी बांधकर लेकर जाते हैं और कहते हैं कि नेटफ्लिक्स आपको बड़ा सरप्राइज देने वाला है। अर्चना कहती हैं, 'क्या मुझे घर दे रहे हैं। इस पर कपिल कहते हैं, 'घर क्या अर्चना जी उस से भी बड़ा सरप्राइज दे रहे हैं'। वह आगे कहती हैं, 'मुझे पता है वे लोग मुझे कार दे रहे हैं'। कपिल कहते हैं, 'अरे अर्चना जी कार तो उससे भी छोटी हो गई, आपको बहुत बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है'। इसके बाद कपिल अर्चना की आंखों से पट्टी हटाते हैं और उनके सामने सिद्धू खड़े रहते हैं।
अर्चना सिद्धू को देखकर हैरान हो जाती है और कहती हैं, 'यहां कोई मैच चल रहा है क्या या यह मेरे सामने सच में खड़े हैं'। कपिल कहते हैं, 'आपके सामने साक्षत खड़े हैं'। अर्चना आगे कहती हैं, 'मेरी आंखों पर दोबारा पट्टी बांध दो'। सिद्धू कहते हैं, 'जिस तरह से आग के गोलों को कोई खा नहीं सकता है, पर्वत हिमालय को कोई हिला नहीं सकता है। उसी तरह सिद्धू की आवाज को कोई दबा नहीं सकता है'।
कपिल भी अर्चना को खूब डराते हैं और कहते हैं, 'शो में सिद्धू पाजी आ गए हैं तो बोलने का मौका तो मिलेगा नहीं इसलिए पट्टी अपने मुंह पर बांध लो'। शो के नए प्रोमो ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। इस बार शो में एक नहीं बल्कि 2 जज नजर आएंगे। शो में कपिल के साथ कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर और किकू शारदा भी नजर आएंगे।