बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने काम से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई हैं। वह अपनी फिल्म 'कोस्टाओ' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में वह गोवा के कस्टम ऑफिसर कोस्टाओ फर्नांडिस की भूमिका में हैं। यह एक बायोपिक फिल्म है। उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बॉलीवुड इंडस्ट्री की आलोचना की। नवाजुद्दीन ने कहा, 'हम क्यों बाकियों से कॉपी कर रहे हैं, क्या हम लोग क्रिएटिव नहीं है'। उन्होंने इंडस्ट्री पर तंज कसा है।
नवाजुद्दीन ने कहा, 'बॉलीवुड में इनसिक्योरिटी बढ़ गई है। उन्होंने कहा, 'हमारी इंडस्ट्री में एक ही चीज को 5 साल तक रिपीट किया जाता है, जब लोग बोर हो जाते हैं तब उसे छोड़ते हैं। इंडस्ट्री में इनसिक्योरिटी बढ़ हई है। उनको लगता है कि एक फॉर्मूला चल रहा है तो उसे चला लो। घिसो इसको और उससे भी पैथिटक ये हो गया है कि यह 2, 3, 4 सीक्वल होने लग गया है। कहीं ना कहीं जैसे बैंकरप्सी होती है वैसे यहां क्रिएटिवरप्सी हो गया है। कंगालियत है बहुत ज्यादा'।
ये भी पढ़ें- बाबिल के वीडियो में क्यों था स्टार्स का नाम, मां सुतापा ने दिया जवाब
नवाजुद्दीन ने बॉलीवुड को बताया चोर
उन्होंने आगे कहा, 'अब जो चोर होता है, वो कहां से क्रिएटिव हो सकते हैं। हमने साउथ से चुराया, कभी यहां से चुराया, कभी वहां से चुराया। यहां तक कि कई कल्ट हिट फिल्में, उनके सीन्स भी चोरी करें हुए हैं। इसको इतना नॉर्मल कर दिया है कि चोरी है तो क्या हुआ। यही वजह है कि एक्टर्स और डायरेक्टर्स क्विट कर रहे हैं जैसे अनुराग कश्यप जो अच्छा काम करते हैं'।
ये भी पढ़ें- क्या है एक्टर्स की फोटो पर दूध चढ़ाए जाने की सच्चाई, नानी ने बताया
कोस्टाओ का निर्देशन सेजल शाह ने किया है। फिल्म में प्रिया बापत, किशोर, हुस्सैन दलाल भी अहम किरदार में हैं। यह फिल्म जी5 पर स्ट्रीम हो गई है।