logo

ट्रेंडिंग:

Bigg Boss में आए गौरव खन्ना को डुप्लिकेट सिद्धार्थ क्यों बता रहे लोग?

बिग बॉस 19 शुरू हुए अभी एक हफ्ते भी नहीं हुए हैं और रोज नए-नए झगड़े आ रहे हैं। टीवी ऐक्टर गौरव खन्ना को तो लोग डुप्लिकेट सिद्धार्थ शुक्ला तक कहने लगे हैं।

Gaurav Khanna

गौरव खन्ना, Pic Credit: X @brothatsokay

बिग बॉस के सभी सीजन हमेशा ही किसी न किसी विवादों में रहते हैं। इस सीजन में कई नामी चेहरे शामिल हुए हैं जिनमें अनुपमा फेम ऐक्टर गौरव खन्ना भी शामिल हैं। अभी सीजन की शुरुआत ही हुई है और इसमें रोज किसी न किसी तरह के विवाद सामने आने लगे हैं। इस बार बिग बॉस के घर से गौरव खन्ना और 'गैग्स ऑफ वासेपुर' से मशहूर हुए जीशान कादरी के बीच झगड़े का वीडियो सामने आया है। जिसमें दोनों के बीच दाल को लेकर झगड़ा हो रहा है। गौरव खन्ना के कई वीडियो को देखकर बिग बॉस फैन्स कह रहे हैं कि गौरव खन्ना इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला की नकल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें 'डुप्लिकेट सिद्धार्थ' भी कहा जा रहा है।

 

गौरव और जीशान के बीच के झगड़े का प्रोमो वीडियो आया है जिसमें दाल खाने को लेकर बहस हो रही है। इस वीडियो में जीशान, गौरव पर सात लोगों के लिए बनी दाल अकेले खा लेने और उन्हें कुछ भी न देने का आरोप लगाते दिख रहे हैं। इस पर गौरव कहते हैं, 'मैंने एक ही बार में सात लोगों के लिए बनी दाल खा ली?' 

 

यह भी पढ़ें- BB19: किन कारणों से छाईं तान्या मित्तल? लोगों ने दिया घमंडी का टैग

 

इसके बाद ज़ीशान घरवालों से कहते हैं कि गौरव अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हैं और अमाल मलिक उन्हें झूठा भी कहते हैं। ज़ीशान ने तो यह भी कह दिया, 'सबसे बड़ा जाहिल है गौरव।' गौरव ने बातचीत खत्म करते हुए कहा, 'तुम्हें लगता है कि मैंने खाया है? जाओ, मुझे नॉमिनेट करो।' अब जब यह पूरा एपिसोड जब प्रसारित होगा तब ही पूरा मामला क्या है पता चल पाएगा। 

 

 

गौरव खन्ना की तुलना सिद्धार्थ शुक्ला से क्यों हो रही?


इस घटना के बाद इस शो को फॉलो करने वाले लोग गौरव की तुलना सिद्धार्थ से कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'सिद्धार्थ शुक्ला जैसा रवैया दिखा रहे हो।' किसी और ने लिखा, 'सिद्धार्थ की सस्ती कॉपी-गौरव खन्ना।' एक ने तो यह भी लिखा, 'भाई, तुम सिद्धार्थ शुक्ला की नकल तो कर सकते हो लेकिन उनके जैसे कभी नहीं बन सकते।' एक और का कमेंट, 'सिद्धार्थ बनने की कोशिश कर रहे हो।'

 

यह भी पढ़ें- बॉडीगार्ड, बॉस और हंगामा, बिग बॉस के घर में चल क्या रहा है?

 

गौरव खन्ना टीवी के फेमस ऐक्टर

 

गौरव खन्ना टेलीविजन पर बड़ा चेहरा माने जाते हैं। गौरव ने कई बड़े शो किए हैं। फिलहाल उन्होंने अनुपमा में अनुज कपूर का किरदार निभाया था जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था। 2009 में एक शो आया था 'ये प्यार ना होगा कम' जिसमें यामी गौतम के साथ काम किया था। बाकी मास्टरशेफ, सीआईडी, कुमकुम आदि शो में भी काम किया है। 

Related Topic:#Bigg Boss 19

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap