logo

ट्रेंडिंग:

Oscars 2025: शॉर्ट फिल्म 'अनुजा' पर सभी की निगाहें, देखें अपडेट्स

97वें अकादमी अवॉर्ड सेरेमनी का आगाज हो चुका है। लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर का आयोजन किया जा रहा है।

oscars live updates

ऑस्कर 2025, Photo Credit: X/social media

एंटरटेनमेंट की दुनिया की सबसे बड़ी 'अवॉर्ड नाइट' आ गई है। 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में चल रहा हैं। इस सीजन का ऑस्कर कॉनन ओ'ब्रायन होस्ट कर रहे हैं। 3 मार्च को आयोजित किए गए इस ऑस्कर अवॉर्ड में  विनर्स की घोषणा 23 कैटेगरी में की जाएगी, जिसमें बेस्ट फिल्म, एक्टर, एक्ट्रेस, डायरेक्टर, ओरिजिनल सॉन्ग, एनिमेटेड फीचर, मेकअप और हेयरस्टाइलिंग, प्रोडक्शन डिजाइन जैसे कैटेगरी शामिल हैं। 

 

नॉमिनेशन में कौन-कौन शामिल?

इस बार द ब्रूटलिस्ट, विकेड, बॉब डायलन की बायोपिक ए कम्प्लीट अननोन और कॉन्क्लेव और  जैक्स ऑडियार्ड का म्यूजिक नॉमिनेशन की रेस में सबसे आगे है। बता दें कि ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म है अनुजा - जिसे सर्वश्रेष्ठ लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म के लिए नॉमिनेट किया गया है। यह फिल्म बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनास, गुनीत मोंगा कपूर और मिंडी कलिंग जैसे दिग्गजों के प्रोडक्शन बैनर में तैयार हुई है। इस शॉर्ट फिल्म में दिखाया गया है कि जब जीवन चुनौतीपूर्ण स्थिति में डालता है तो युवा लड़कियां कैसे हिम्मत से अपना रास्ता खुद बनाती हैं।

 

यह भी पढ़ें: बेटे के बर्थडे पार्टी में शामिल नहीं हुए गोविंदा, यूजर्स ने किया ट्रोल

 

 

गुनीत मोगा की फिल्म अनुजा भी हुई नॉमिनेट

आपको बता दें कि ऑस्कर में गुनीत मोंगा का यह तीसरा नॉमिनेशन है। इससे पहले, गुनीत मोंगा की सिख्या एंटरटेनमेंट द्वारा समर्थित, पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस ने डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट कैटगरी (2019) में ऑस्कर जीता था। वहीं, गुनीत मोंगा ने 2023 में एक बार फिर इतिहास रचा ता, जब उनकी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट-द एलीफेंट व्हिस्परर्स ने 95वें एकेडमी में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट कैटगरी में जीत हासिल की।

 

कौन-कौन होगा शामिल?

इस साल के ऑस्कर में कई शानदार हस्तियां शामिल होंगे जिसमें डेव बॉतिस्ता, गैल गैडोट, एंड्रयू गारफील्ड, सैमुअल एल जैक्सन, मार्गरेट क्वाली, अल्बा रोहरवाचर, ज़ो सलदाना, रेचल जेग्लर, सेलेना गोमेज़, ओपरा विनफ्रे, जो अल्विन, एना डे आर्मस, हैली बेरी, स्कारलेट जोहानसन, बोवेन यांग, लिली-रोज़ डेप और स्टर्लिंग के. ब्राउन सहित कई लोग हैं। 

 

यह भी पढ़ें: कार्तिक की वजह से खिसकेगी 'मेट्रो इन दिनों' की रिलीज डेट, जानें कारण

बेस्ट मूवी अवॉर्ड 

अनोरा
द ब्रूटलिस्ट
ए कम्प्लीट अननोन
कॉन्क्लेव
ड्यून: पार्ट टू
एमिलिया पेरेज
आई एम स्टिल हियर
निकेल बॉयज
द सब्सटेंस
विकेड

 

बेस्ट एक्ट्रेस

सिंथिया एरिवो - विकेड
कार्ला सोफिया गस्कॉन - एमिलिया पेरेज
मिकी मैडिसन - अनोरा
डेमी मूर - द सबस्टेंस
फर्नांडा टोरेस - आय एम स्टील हेयर

बेस्ट एक्टर 

एड्रियन ब्रॉडी - द ब्रूटलिस्ट
टिमोथी चालमेट - ए कम्प्लीट अननोन
कोलमैन डोमिंगो - सिंग सिंग
राल्फ फिएनेस - कॉन्क्लेव
सेबेस्टियन स्टेन - द अप्रेंटिस

 

बेस्ट डायरेक्टर

जैक्स ऑडियार्ड - एमिलिया पेरेज
शॉन बेकर - अनोरा
ब्रैडी कॉर्बेट - द ब्रूटलिस्ट
कोरली फ़ार्गेट - द सबस्टेंस
जेम्स मैंगोल्ड - ए कम्पलीट अननॉन

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap