97वें अकेडमी अवॉर्ड्स की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। ये ग्रैंड इवेंट लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हुआ। ऑस्कर के रेड कॉर्पेट पर कई सितारों ने अपना जलवा बिखेरा। सोशल मीडिया पर इन सितारों की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।
इवेंट में पॉपुलर अमेरिकन एक्टर एड्रियन ब्रॉडी और एक्ट्रेस हेली बेरी ने लिपलॉक किया है। दोनों का किसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो को अभिनेत्री हेली बेरी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
ये भी पढ़ें- ऑस्कर में कॉनन ओब्रयान ने हिंदी में किया लोगों का स्वागत, रचा इतिहास
एड्रियन और हेरी ने किया लिपलॉक
वीडियो में एड्रियन ब्रॉडी रेड कार्पेट पर मीडिया के साथ बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं तभी वहां पर हैली आ जाती हैं। दोनों सबके सामने एक-दूसरे संग लिपलॉक करने लगते हैं। वहां मौजूद लोग दोनों स्टार्स को किस करते हुए देख हूटिंग करते दिखे। 22 साल बाद इन दोनों स्टार ने किसिंग मोमेंट को रिक्रिएट किया। इस वीडियो ने इवेंट की सारी लाइम लाइट चुरा ली।
ये भी पढ़ें- Oscars 2025: शॉर्ट फिल्म 'अनुजा' पर सभी की निगाहें, देखें अपडेट्स
22 साल पहले भी दोनों ने किया था एक-दूसरे को किस
दरअसल साल 2003 में एड्रियन को 'द पियानिस्ट' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था। अवॉर्ड जीतने के बाद एड्रियन ने हैली को किस किया था। अपने पुराने इंटरव्यू में हेली ने बताया था कि एड्रियन संग किस उनकी प्लानिंग नहीं था। एंड्रियन ने अचानकर से आकर किस किया और मुझे समझ नहीं आया कि ये क्या हो गया। इस बार भी एंड्रियन को फिल्म 'द ब्रूटलिस्ट' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है।