97वें अकादमी अवॉर्डस का धमाकेदार आगाज हो गया है। ये इवेंट अमेरिका के एंजिल्स में हो रहा है। इस इवेंट को कॉनन ओ ब्रायन ने होस्ट किया है। उन्होंने पहली बार ऑस्कर में होस्टिंग की है। पहली बार में ही उन्होंने इतिहास रच दिया। उन्होंने अंग्रेजी के साथ-साथ स्पैनिश, हिंदी, चाइनीज और अन्य भाषाओं में लोगों का स्वागत किया। उनके इस अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया।
आइए जानते हैं उन्होंने हिंदी में क्या कहा। शो के होस्ट कॉनन ओ ब्रायन ने कहा, 'नमस्कार, इस समय इंडिया में सुबह का वक्त है तो मुझे उम्मीद है कि आप नाश्ता खाते-खाते 97वें अकेडमी अवॉर्ड्स को एन्जॉय कर रहे होंगे'।
ये भी पढ़ें- Oscars 2025: शॉर्ट फिल्म 'अनुजा' पर सभी की निगाहें, देखें अपडेट्स
हिंदी में वेलकम करने वाले पहले होस्ट बने कॉनन ओ ब्रयान
रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉनन ओ ब्रायन पहले होस्ट है जिन्होंने अकेडमी अवॉर्ड्स के मंच पर हिंदी में बात की। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हिंदी दर्शक इस बात से बेहद खुश है।
कौन हैं कॉनन ओ ब्रयान
कॉनन किस्टोफर ओ ब्रयान अमेरिकन टेलीविजन होस्ट, कॉमेडियन, अभिनेता और लेखक हैं। उन्होंने लेट नाइट लिज कॉनन ओ ब्रयान (1993- 2009), द टुनाइट शो विद ब्रयान (2009- 2010), केबल चैनल टीबीएस पर कॉनन (2010-2021) जैसे फेमस टॉक शो के लिए जाना जाता है।
ये भी पढ़ें- बेटे के बर्थडे पार्टी में शामिल नहीं हुए गोविंदा, यूजर्स ने किया ट्रोल
ऑस्कर में नॉमिनेट हुई 'अनुजा'
इस बार ऑस्कर में भारत की एकमात्र फिल्म अनुजा शॉर्ट लिस्ट हुई है। इस फिल्म को बेस्ट एक्शन शॉर्ट फिल्म के लिए नॉमिनेट किया गया है। फिल्म का निर्माण प्रियंका चोपड़ा, गुनीत मोंगा कपूर और मिंडी कलिंग जैसे दिग्गजों ने मिलकर बनाया है। फिल्म में दिखाया गया है कि लाइफ की मुश्किल स्थितियों में युवा लड़कियां कैसे हिम्मत से अपना रास्ता खुद बनाती है।
ये गुनीत मोंगा का तीसरा ऑस्कर नॉमिनेशन है। इससे पहले उनकी फिल्म पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस ने डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट कैटगरी ने ऑस्कर जीता था। 2023 में उनकी डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट-द एलीफेंट व्हिस्परर्स ने 95वें अकेडमी में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट कैटगरी में जीत हासिल की