सिनेमा लवर्स के लिए आज के दिन की शुरुआत निराश करने वाली खबर के साथ हुई। भारत की तरफ से 97 वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटगरी में 'लापता लेडीज' को भेजा गया था। ये फिल्म ऑस्कर की रेस से बाहर हो हई है। फैंस इस बात से बेहद निराश हैं। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने अगले राउंड के लिए सलेक्ट होने वाली 15 फिल्मों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में यूके की तरफ से हिंदी भाषा फिल्म 'संतोष' को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
'संतोष' के ऑस्कर के अगले राउंड में सलेक्ट होने से भारतीय लोग बेहद खुश हैं। आइए जानते हैं कि भारतीय इस फिल्म से खुद को कनेक्ट क्यों कर पा रहे हैं।
इसका निर्देशन ब्रिटिश इंडियन फिल्म मेकर संध्या सुरी ने किया है। फिल्म की कहानी से लोग खुद को काफी रिलेट कर पा रहे हैं। फिल्म में शहाना गोस्वामी, सुनीता राजवर और प्रतिभा अवस्थी लीड रोल में हैं। 'संतोष' को कई फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया है। हालांकि इस फिल्म को अभी तक थिएटर या ओटीटी पर रिलीज नहीं किया गया है।
क्या है 'संतोष' की कहानी
'संतोष' एक विधवा की कहानी है जिसे अपनी पति की मौत के बाद उसकी जगह पुलिस कॉन्स्टेबल की नौकरी मिलती है। लेकिन उनके आगे का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। उसके सामने एक युवा लड़की की हत्या को सुलझाने का केस आता है। फिल्म की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है उसमें जातिवाद और उसके पीछे की पॉलिटिक्स को बखूबी दिखाया गया है। अब वो इस केस को किस तरह से सुलझाती है। इसके इर्दगिर्द फिल्म की कहानी है। इस फिल्म की क्रिटिक्स ने जमकर तारीफ की है।
संध्या की फिल्मों में होती हैं भारत की कहानियां
संध्या सुरी इंडियन ब्रिटिश फिल्म मेकर हैं। वह सिर्फ फिल्में प्रोड्यूस नहीं करती हैं। वो फिल्मों का निर्देशन और लेखन भी करती हैं। 19 साल पहले उन्होंने डॉक्यूमेंट्री 'आई फॉर इंडिया' रिलीज की थी। वह भले ही ब्रिटिश में रहती हैं। उनकी फिल्मों में वो ज्यादातर भारत की कहानियां बताती हैं।
दमदार स्टारकास्ट की एक्टिंग ने जीता दिल
फिल्म में शनाया गोस्वामी ने लीड रोल प्ले किया है। वह इससे पहले कई फिल्मों का हिस्सा रही हैं। उन्होंने 'रॉक ऑन', 'गली गुलेयां', 'हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड', 'ज्विगाटो' जैसी फिल्मों में काम किया है। शनाया गोस्वामी के साथ सुनीता राजवर के काम की भी जमकर तारीफ हो रही हैं। फिल्म में वह पुलिस अफसर के किरदार में हैं। उनकी दमदार एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है। इस फिल्म में वह 'गुल्लक' और 'पंचायत' के किरदार से बिल्कुल नजर आईं। आपको बता दें कि 'संतोष' का प्रीमियर इसी साल कान्स फिल्म फेस्टिवल के अनसर्टेन रिगार्डस के सेक्शन में हुआ था।