97वें अकेडमी अवॉर्ड्स का शानदार आगाज हुआ। इस बार अकेडमी अवॉर्ड्स को कॉनन ओ ब्रयान ने होस्ट किया। ऑस्कर अवॉर्ड की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इवेंट में हॉलीवुड स्टार्स ने जलवा बिखेरा। ऑस्कर में फिल्म 'अनोरा' की धूम रही। इस फिल्म ने 5 अवॉर्ड जीते। एड्रियन ब्रॉडी को 'द ब्रूटेलिस्ट' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड माइकी मैडिसन ने जीता।
ऑस्कर में 'अनोरा' ने जीते 5 अवॉर्ड
ऑस्कर अवॉर्ड में फिल्म 'अनोरा' ने 5 अवॉर्ड अपने नाम किए। फिल्म की हीरोइन माइकी मैडिसन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। फिल्म ने बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट डायेक्टर, बेस्ट फिल्म, बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड जीता।
ये भी पढ़ें- ऑस्कर में कॉनन ओब्रयान ने हिंदी में किया लोगों का स्वागत, रचा इतिहास
यहां देखें विनर्स की लिस्ट
बेस्ट फिल्म -अनोरा
बेस्ट एक्टर- एड्रियन ब्रॉडी
बेस्ट एक्ट्रेस-माइकी मैडिसन
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- कीरन कल्किन
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- जोई सल्दाना
ये भी पढ़ें- OSCAR: 22 साल बाद फिर एड्रियन ब्रॉडी और हेली बेरी ने किया लिपलॉक
बेस्ट डायरेक्टर- सीन बेकर
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले- अनोरा
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- आई एम नॉट आ रोबोट
बेस्ट साउंड- ड्यून पार्ट 2
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- आई एम स्टिल हियर
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- द ब्रूटलिस्ट
ऑस्कर जीतने से चूकी 'अनुजा'
भारत की तरफ से एकमात्र फिल्म 'अनुजा' ऑस्कर में बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनट हुई थी। अनुजा की जगह आई एम नॉट आ रोबोट ने ऑस्कर जीता। अनुजा की कहानी दो लड़कियों की हैं जो अपनी लाइफ की प्रॉब्लम्स को हिम्मत के साथ सुलझाती है। फिल्म का निर्माण गुनीत मोंगा, प्रियंका चोपड़ा और मिंडी कलिंग ने मिलकर किया है। ये गुनीत मोंगा का तीसरा ऑस्कर नॉमिनेशन था। उनकी दो फिल्में ऑस्कर जीत चूकी है। साल 2019 में उनकी शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस ने अवॉर्ड जीता। साल 2023 में नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट-द एलीफेंट व्हिस्परर्स ने 95वें एकेडमी में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट कैटगरी में जीत हासिल की थी।