बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत इन दिनों अपनी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'पाताल लोक 2' को लेकर चर्चा में हैं। ये सीरीज अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो चुकी है। जयदीप ने सीरीज में पुलिस ऑफिसर हाथीराम चौधरी का किरदार निभाया है। उनके इस रोल ने दर्शकों के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ दी है।
इस सीरीज के पहले सीजन को भी फैंस ने खूब पसंद किया था। वह अपने किरदार में जान फूंक देते हैं। उन्होंने विलेन, साइड रोल से लेकर लीड एक्टर का किरदार निभाया है लेकिन उन्हें कभी किसी फिल्म में रोमांटिक रोल प्ले करते हुए नहीं देखा गया है।
ये भी पढ़ें- 'तुम सबकुछ करने को तैयार हो', फातिमा ने बताया कास्टिंग काउच का किस्सा
जयदीप से पूछा गया कि क्या वह खुद को 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और 'कुछ कुछ होता है' जैसी बॉलीवुड की आइकोनिक रोमांटिक फिल्मों में बतौर लीड एक्टर देखते हैं? उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'मैं तो रोमांटिक फिल्में करना चाहता हूं लेकिन मुझे फिल्म मेकर शायद उस तरह से नहीं देखते हैं'। कोई नहीं लेगा मुझे, मैं तो कर लूंगा। मुझे लगता है ऐसा कि कोई लेगा नहीं। शायद हो सकता है मैं गलत हूं। हम कर लेंगे पहले सामने वालो को यकीन करना पड़ेगा'।
'पाताल लोक' फेम अभिनेता ने कहा, मैं सिर्फ बॉलीवुड तक सीमित नहीं रहना चाहता हूं। मुझे अगल हॉलीवुड फिल्में करने का मौका मिला तो जरूर करूंगा। इससे मुझे दुनियाभर की ऑडियंस से जुड़ने का मौका मिलेगा। मुझे अच्छा काम चाहिए। कही भी काम करो, अच्छा काम चाहिए। मुझे पहुंचना है लोगों तक।
ये भी पढ़ें- SSMB 29 में प्रियंका, जॉन दिखेंगे साथ, कटा पृथ्वीराज सुकुमारन का पत्ता
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो जयदीप 'द फैमिली मैन सीजन 3' में नजर आएंगे। इस सीरीज में वह मनोज बाजपेयी के खिलाफ खड़े दिखाई देंगे। दोनों के फेस ऑफ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इसके अलावा कई फिल्में पाइपलाइन में हैं।