कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देशभर के लोगों को झकझोर दिया है। इस हमले में 26 लोगों की मौत की मौत हो गई है। आतंकियों ने बेरहमी से लोगों का कत्ल किया। पूरे देश में इस हमले को लेकर आक्रोश है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक रिएक्शन दे रहे हैं। शाहरुख खान और सलमान खान ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है।
सलमान ने लिखा, 'कश्मीर जो कि पृथ्वी पर जन्नत की तरह था वो जहन्नम में बदलता जा रहा है। बेगुनाह लोगों को निशाना बनाया जा रह है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवारवालों के साथ हैं। एक भी बेगुनाह को मरना पूरी कायनात को मारने के बराबर है'।
ये भी पढ़ें- 'रातभर सो नहीं पाया', पहलगाम आतंकी हमले पर छलका समय रैना का दर्द
सलमान बोले- 'एक बेगुनाह को मरना पूरी कायनात के बारबर'
शाहरुख ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति जताई संवेदनाएं
शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पहलगाम में विश्वघात और हिंसा की जो अमानवीय हरकत की गई उसका दुख और गुस्सा जताने के लिए कम शब्द पड़ रहे हैं। ऐसे समय में हम सिर्फ ऊपरवाले को देखकर उन परिवारों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं जिन पर ये दुख का पहाड़ टूटा। मेरी संवेदनाएं उनके साथ है। हम राष्ट्र के तौर पर एकजुट और मजबूत हों और इसे वीभत्स घटना के खिलाफ न्याय मिले'।
ये भी पढ़ें- पहलगाम हमले की सेलेब्स ने की कड़ी निंदा, अनुपम खेर के छलके आंसू
इस हमले पर शाहरुख, सलमान के अलावा अक्षय कुमार, अनुपम खेर, कंगना रनौत, विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत तमाम सितारों ने अपना दुख जताया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले में दो पाकिस्तानी और दो लोकल आतंकी शामिल थे। एजेंसियों ने इनमें से तीन के स्केच भी जारी कर दिए हैं।