बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान हाल ही में सऊदी अरब में आयोजित Joy Forum 2025 के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में सलमान के साथ शाहरुख खान और आमिर खान मौजूद थे। इस इवेंट में तीनों सुपरस्टार्स ने भारतीय फिल्मों की बढ़ती लोकप्रियता पर अपनी राय दी थी।
सलमान ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग बताया था। सलमान का यह बयान पाकिस्तान को पसंद नहीं आया। अब पाकिस्तान ने उन्हें आतंकवादी घोषित कर दिया है।
यह भी पढ़ें- 'थामा' साबित हुई मैडॉक की सबसे कमजोर फिल्म! 5 दिन में 100Cr भी नहीं कमा पाई
पाकिस्तान ने सलमान को आतंकवादी घोषित किया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी सरकार ने सलमान का नाम एंटी टेरिरिज्म एक्ट (1997) के शेड्यूल 4 में घोषित किया है। इस लिस्ट में उन लोगों को शामिल किया जाता है जिनका आतंकवादी गतिविधियों से संबंध होता है। इस लिस्ट में शामिल व्यक्ति को पाकिस्तान में यात्रा करने की अनुमति नहीं होती है, संपत्ति जब्त कर ली जाती है और कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ता है। इस कानून का पालन सिर्फ पाकिस्तानी सीमाओं के अंदर ही लागू होता है।
सलमान ने दिया था यह बयान
सलमान ने कार्यक्रम में कहा था, 'अगर आप हिंदी फिल्म बनाएं और यहां साऊदी अरब में रिलीज करेंगे तो वह सुपरहिट हो जाएगा। अगर आप तमिल, तेलुगू या मलयालम फिल्म बनाएं तो वह सिर्फ इस बेल्ट में ही सैकड़ों करोड़ का बिजनेस कर लेगी क्योंकि हमारे देशों से इतने सारे लोग यहां आ गए हैं। यहां बलूचिस्तान के लोग हैं, अफगानिस्तान के लोग हैं, पाकिस्तान के लोग हैं।' सलमान खान का यह बयान खूब वायरल हुआ था।
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों 'बिग बॉस 19' होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ ग्लवान' की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।