यूफोरिया के लीड सिंगर पलाश सेन का हाल ही में अक्षय कुमार के साथ 'महाकाल चलो' गाना रिलीज हुआ था। उनके गाने को दर्शकों ने खूब पसंद किया। पलाश ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सिंगर दिलजीत दोसांझ के बयान इंडिया में कॉन्सर्ट करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं होने पर अपनी नाराजगी जताई है। सिंगर ने कहा कि दिलजीत को अपने देश के बारे में ऐसा नहीं कहना जिन लोगों की वजह से वह सुपरस्टार बने।
इंडिया टूडे को दिए इंटरव्यू में पलाश ने कहा, 'यूफोरिया ने 1998 से कॉन्सर्ट की शुरुआत हुई। मुझे लगता है कि हम लोगों ने ही कॉन्सर्ट की शुरुआत की और तब से काफी कुछ बदला है और हम उस बदलाव का हिस्सा रहे है इसलिए बहुत आसान है देश की आलोचना करना। आपको उस बदलाव को हिस्सा होना पड़ेगा'।
ये भी पढ़ें- 'राहुल गांधी पर मानहानि का केस कब करेंगी...' प्रीति जिंटा ने दिया जवाब
उन्होंने आगे कहा, 'ये सही नहीं है। मैं दिलजीत दोसांझ को बतौर आर्टिस्ट पसंद करता हूं लेकिन जो कहा है वह ठीक नही है। इस देश ने आपको सुपरस्टार बनाया है। कृप्या करके इस तरह की बातें ना करें। आपको इसका शुक्रगुजार होना चाहिए। पत्थर फेंकना बहुत आसान होता है। सभी इवेंट मैनेजर बहुत मेहनत करते हैं, चीजों को बदलने और बेहतर करने की जरूरत है। मैं मानता हूं कि कई जगहों पर हम पीछे हैं लेकिन इसके लिए हम सबको काम करना होगा। आप सिर्फ बैठकर प्रशासन को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते हैं'।
दिलजीत ने दिया था ये बयान
दरअसल दिलजीत ने चंडीगढ़ कॉन्सर्ट में पंजाबी में कहा था, हमारे पास लाइव शो करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है। ये आय का बहुत बड़ा सोर्स है जिससे कई लोगों को रोजगार मिलता है। मैं अगली बार कोशिश करूंगा कि स्टेज सेंटर में हो ताकि ऑडियंस चारों तरफ हो। जब तक ऐसा नहीं होगा मैं भारत में कोई शो नहीं करूंगा। ये तय है।
ये भी पढ़ें- जाने का समय आ गया है...', अमिताभ बच्चन के X पोस्ट पर परेशान हुए लोग
उनके इस बयान की जमकर आलोचना हुई थी। बाद में दिलजीत ने सफाई देते हुए कहा था कि मैंने सिर्फ चंडीगढ़ के वेन्यू की बात की कही थी।
क्या है यूफोरिया
यूफोरिया एक पॉप रॉक बैंड जिसे पलाश ने 1998 में बनाया था। उनके बैंड ने 'धूम पिचक धूम', 'माइरी', 'फिर धूम', 'अब ना जा', 'आना मेरी गली', 'सोने दी मां', 'सोनिया' और 'महफूज' जैसे कई हिट गाने दिए हैं।