पंकज त्रिपाठी ने अपनी दमदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। वह फिल्मों के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी छाए रहते हैं। उनका हर किरदार लोगों के दिल में उतर जाता है। फिर चाहे मिर्जापुर के कालीन भैया हो या क्रिमिनल जस्टिस के माधव मिश्रा। उन्हें हर किरदार में लोगों ने खूब पसंद किया। पंकज की कोर्ट ड्रामा ड्रामा सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' को लोगों ने खूब पसंद किया था।
'क्रिमिनल जस्टिस' के चौथे सीजन के आने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। मेकर्स ने हाल ही में सीरीज के चौथे सीजन का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया है। साथ ही सीरीज के रिलीज डेट की अनाउंसमेंट भी कर दी है। आइए जानते हैं इस बार सीरीज में क्या कुछ खास देखने को मिलने वाला है।
सीरीज में पंकज त्रिपाठी एक बार फिर वकील माधव मिश्रा के रोल में नजर आएंगे। इस बार माधव मिश्रा के पास आने वाले केस पहले से ज्यादा पेचीदा होने वाला है। टीजर के वीडियो की शुरुआत सुरवीन चावला के साथ होती है जो माधव मिश्रा (पकंज त्रिपाठी) के पास केस लेकर जाती है। सीरीज की कहानी को प्यार, घरेलू हिंसा और मर्डर केस के इर्द गिर्द बनाया गया है।
टीजर में माधव मिश्रा कहते हैं, 'यह केस जैसा दिख रहा है वैसा बिल्कुल नहीं है। वरना मेरे पास नहीं आता'। इस सीरीज को जिओ हॉटस्टार पर 22 मई को स्ट्रीम किया जाएगा। सीरीज का निर्देशन रोहन सिप्पी ने किया है। पंकज, सुरवीन के अलावा मीता वशिष्ठ, मोहम्मद जीशान अय्यूब खान, आशा नेगी, श्वेता बसु प्रसाद, बरखा सिंह मुख्य भूमिका में हैं।