इस साल की मोस्ट अवेटेड सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4' जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। एक बार फिर पंकज त्रिपाठी माधव मिश्रा के किरदार में लौटे हैं। इस सीरीज के अभी सिर्फ 3 ही एपिसोड स्ट्रीम हुए हैं। इस बात से दर्शक नाखुश है। हालांकि इस सीरीज के पूरे 8 एपिसोड है।
मेकर्स बाकी के एपिसोड को हर गुरुवार को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम करेंगे। अगर आप भी इस सीरीज को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले पढ़ लें रिव्यू।
ये भी पढ़ें- डॉ कलाम की बायोपिक में धनुष को ही क्यों लिया? ओम राउत ने बताई वजह
सीरीज की स्टोरी
डॉ राज नागपाल (मोहम्मद जीशान अय्यूब) अपनी बीवी से अलग हो गए हैं। उनकी बीवी सामने के ही घर में रहती है। डॉक्टर नागपाल का उनकी नर्स रोशनी सलूजा (आशा नेगी) से अफेयर होता है। डॉक्टर नागपाल पर उसकी ही गर्लफ्रेंड के हत्या का आरोप होता है। पुलिस मामले की जांच में जुट जाती है। तभी माधव मिश्रा (पंकज त्रिपाठी) आते हैं जो इस केस को अलग नजरिए से देखते हैं। सीरीज की कहानी जैसे जैसे शुरू होती है सस्पेंस बढ़ने लगता है। क्या माधव मिश्रा डॉक्टर नागपाल को इस केस से बचा पाएंगे। इसके लिए आने वाले एपिसोड का इंतजार करना होगा।
स्टारकास्ट की एक्टिंग
माधव मिश्रा के किरदार में पंकज त्रिपाठी कमाले के लग रहे हैं। अपने मजाकिया अंदाज और वन लाइनर से वह हर सीन में जान फूंक देते हैं। उन्हें माधव मिश्रा के किरदार में देखकर आपको मजा आएगा। जीशान अय्यूब ने डॉक्टर नागपाल का किरदार निभाया है जो केस का मुख्य आरोपी है, उनके कैरेक्टर में आपको बेचैनी, दर्द, उलझन सबको कुछ देखने को मिलेगा। आशा नेगी को भले ही कम स्क्रीन टाइम मिला है लेकिन उनका काम शानदार है।
ये भी पढ़ें- 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर रिलीज, इस एक डायलॉग ने उड़ा ली सारी लाइमलाइट
सुरवीन चावला ने राज की पत्नी का किरदार निभाया है। उनके बहुत ज्यादा डायलॉग नहीं है। उन्हें और स्क्रीन टाइम मिलना चाहिए थे। श्वेता बसु प्रसाद ने पीड़ित पक्ष की प्रॉस्कियूटर लेखा का रोल निभाया है। वह अपने तेज तरार अंदाज से माधव मिश्रा को कड़ी टक्कर देती हैं।
निर्देशन
इस सीरीज को संदीप जैन और समीर मिश्रा ने लिखा है और रोहन सिप्पी इसके निर्देशक हैं। इस कोर्ट रूम ड्रामा में आपको हर इमोशन्स देखने को मिलेगा। डायलॉग्स में आपको गहराई देखने को मिलेगी।