logo

ट्रेंडिंग:

पर्दे पर तगड़ी यारी, असल जिंदगी में सिर्फ कलीग? किस्सा अक्षय-परेश का

परेश रावल ने अक्षय कुमार को एक इंटरव्यू में दोस्त न बताकर कलीग बताया था जिसके बाद से उनसे सवाल किए जा रहे थे। अब परेश रावल ने इसी बयान पर सफाई दी है।

Akshay kumar and Paresh rawal

परेश रावल और अक्षय कुमार, photo credit: Social media

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल और अक्षय कुमार ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। उनकी जोड़ी, खासकर कॉमेडी में, बेहद लोकप्रिय है और हेरा फेरी, वेलकम, भूल भुलैया जैसी फिल्मों में दोनों ने एक साथ काम किया है। परेश रावल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार को लेकर एक स्टेटमेंट दिया था। उनकी यह स्टेटमेंट काफी सुर्खियों में रहा था और इसके बाद से दोनों के बीच रिश्ते को लेकर अटकलें चल रही थी। लोगों को लग रहा था कि दोनों एक्टर बस कैमरा के सामने ही दोस्त दिखते हैं पर कैमरा के पीछे शायद दोनों की आपस में बनती नहीं है। इसी मामले में अब परेश रावल ने सफाई दी है।

 

परेश रावल से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि क्या अक्षय कुमार उनके दोस्त हैं? इस सवाल के जवाब में परेश रावल ने कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री में कलीग होते हैं और थिएटर में दोस्त होते हैं। स्कूल में जिगर जान दोस्त होते हैं, लेकिन फिल्मों के अंदर कलीग होते हैं। मेरे देस्त जिन्हें मैं बोल सकता हूं वो ओम पूरी साहब थे, नसीरुद्दीन हैं, जॉनी लीवर हैं। ये हैं जिन्हें मैं दोस्त बोल सकता हूं।' परेश रावल के इस बयान के बाद लोग उनके और अक्षय को लेकर कयास लगाने लगे थे। 

 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी फिल्मों, गानों और कॉन्टेंट पर लगा बैन, तुरंत हटाने के आदेश

 

परेश रावल ने दी सफाई


परेश रावल ने इस बयान के बाद अब सफाई भी दी है। मीडिया से बातचीत करते उन्होंने कहा, 'मेरा माथा खराब हो गया यार। मैंने बस सिंपल कहा था कि वह कलीग हैं। जब आप किसी को दोस्त बोलते हो तो मतलब उनसे आप महीने में 5-6 बार मिलते हैं और उनसे आप हफ्ते में कई बार बात करते हैं।' परेश रावल ने अक्षय और अपने बारे में बताते हुए कहा, 'इसके अलावा ना तो मैं सोशल हूं और ना ही अक्षय तो एक- दूसरे के साथ पार्टी करना भी पॉसिबल नहीं है। यही वजह है कि मैंने उन्हें कलीग बताया लेकिन लोग पूछने लगे कि क्या हो गया ? अरे भाई कुछ नहीं हुआ है।'

 

आगे सोच समझकर बोलूंगा


परेश रावल से पूछा गया कि क्या अक्षय ने इनका इंटरव्यू देखा तो इस पर उन्होंने बोला, ' नहीं वह काफी कूल हैं। अक्षय और मैंने साथ में 15-20 फिल्मों में काम किया है। वह अच्छे हैं जिन्हें दोस्त बनाया जा सकता है।' परेश ने आगे कहा कि अब वह और ध्यान से बोलेंगे। उन्होंने कहा 'मैं अब और ध्यान रखूंगा और सब कुछ अच्छे से बोलूंगा। लोग आपकी बातों का कुछ भी मतलब निकाल लेते हैं। काफी मुश्किल होतै है फिर सफाई देना।'

 

ये भी पढ़ें- Gram Chikitsalay के विनय पाठक पर स्क्रिप्ट चोरी का आरोप, जानें मामला?


कई हिट फिल्मों में साथ काम किया


अक्षय और परेश रावल की जोड़ी ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। परेश रावल ने खुद कहा कि वह और अक्षय 15-20 फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं। इस जोड़ी ने हेरा फेरी के अलावा फिर हेरा फेरी, गरम मसाला, वेलकम, भूल भुलैया और ओह माय गॉड जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। फिर हेरा फेरी में परेश रावल का बाबूराव किरदार बहुत फेमस हुआ था। इसमें 'मैं तो डूबा, तुमको भी ले डूबूंगा' बहुत पसंद किया गया था जिसमें परेश रावल का किरदार शेयर मार्केट में पैसे गंवाने के बाद गुस्से में अक्षय के किरदार से भिड़ता है।  

 

पहले अक्षय की तारीफ कर चुके हैं


बता दें कि इस बयान से पहले परेश रावल कई मौकों पर अक्षय कुमार की तारीफ कर चुके हैं। इसी साल एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि अक्षय कुमार बहुत ही इमानदार हैं। जब परेश से पूछा गया था कि अक्षय और आप बहुत अच्छे दोस्त हैं इस पर परेश ने हां कहा था।

 

इसके बाद होस्ट ने उनसे पूछा था कि आपकी दोस्ती का फाउंडेशन क्या है। इसके जवाब में परेश रावल ने कहा, 'मुझे पता है कि जो अक्षय कर सकते हैं वह मैं नहीं कर सकता। जिस तरह का एक्शन अक्षय कर सकते हैं वो मैं नहीं कर सकता। वह बहुत अच्छे दिखते हैं , बहुत मेहनत करते हैं। मुझे उनकी सबसे अच्छी बात यह लगती है कि वह फैमिली मैन हैं। हर रविवार वह परिवार के साथ बिताते हैं औऱ साल में 4 बार परिवार के लिए समय निकालते हैं।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap