परेश रावल इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेता हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने 90 के दशक के हर सुपरस्टार के साथ काम किया है। इस लिस्ट में शाहरुख, सलमान, आमिर खान, अनिल कपूर समेत तमाम सितारों का नाम शामिल है। परेश से पूछा गया कि सलमान खान और आमिर खान के काम करने के तरीके में क्या अंतर है?
'हेरा फेरी' अभिनेता ने कहा, 'दोनों के काम करने का तरीका बहुत अलग है। उन्होंने कहा, 'सलमान किसी सीन को गहराई से समझते हैं। वह बहुत ही शानदार व्यक्ति हैं। स्क्रीन पर उनका जादू है। जब वह सेट पर आते हैं तो उन्हें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती। वह बस इसके साथ बह जाते हैं'।
यह भी पढ़ें- जयदीप ने देसी अंदाज में पत्नी ज्योति को किया था प्रपोज, सुनाया किस्सा
कैसे काम करते हैं आमिर और सलमान?
परेश ने आगे बताया, 'आमिर खान अपने किरदारों पर बहुत काम करते हैं और उसकी बारीकियों को समझने में काफी समय लगाते हैं जबकि सलमान हवा के झोंके की तरह है। यही बात है कि आमिर साहब शूटिंग के समय थोड़ा समय लेते हैं। सलमान हवा का झटका है, कब आया और उड़ाके के ले गया पता भी नहीं चलता'। परेश रावल ने आमिर और सलमान के साथ कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने सलमान और आमिर के साथ 'अंदाज अपना अपना' में काम किया था।
क्यों होती है हमेशा तीनों खान की तुलना?
बॉलीवुड में हमेशा से ही सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान के बीच में तुलना होती है। इंडस्ट्री में तीनों सुपरस्टार्स की अपनी एक अलग पहचान है। आमिर खान ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, 'हमेशा हम तीनों की तुलना क्यों होती है। हमारे साथ अक्षय कुमार और अजय देवगन ने भी अपने करियर की शुरुआत की थी और वे दोनों भी अच्छा काम कर रहे हैं'।
यह भी पढ़ें- क्या अब्दू रोजिक दुबई एयरपोर्ट पर हुए थे गिरफ्तार? टीम ने दिया जवाब
इन फिल्मों में नजर आएंगे परेश रावल
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो परेश सोनाक्षी सिन्हा के साथ 'निकिता रॉय' में दिखाई देंगे। वह इसके अलावा अक्षय कुमार के साथ 'भूत बंगला' में दिखाई देंगे। वह सुनील शेट्टी और अक्षय के साथ जल्द फिल्म 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन करेंगे।