'हेरा फेरी' बॉलीवुड की क्लट कॉमेडी मूवी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने शानदार काम किया था। फिल्म में परेश ने बाबूराव का आइकोनिक रोल प्ले किया था जिसे लोग आज भी पसंद करते हैं। इस फिल्म के दोनों पार्ट्स को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। दर्शक मोस्ट अवेटेड फ्रेंचाइजी फिल्म 'हेरा फेरी 3' के रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में एक बार फिर राजू, श्याम और बाबूराव की जोड़ी नजर आने वाली है। 'हेरा फेरी 3' अपने प्री प्रोडक्शन में है। इस बीच में परेश रावल ने फिल्म से बैक आउट कर दिया है। वह अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। इस खबर को जानने के बाद फैंस निराश हो गए।
सूत्र के मुताबिक, 'परेश ने क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से हेरा फेरी 3 छोड़ दी है'। परेश और मेकर्स के बीच में क्रिएटिव डिफरेंस था। इस वजह से अभिनेता ने इस फिल्म को छोड़ने का फैसला लिया है। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बात को कंफर्म कर दिया है।
ये भी पढ़ें- 'द रॉयल्स' में भूमि के होठों को क्या हुआ जो शुरू हो गई ट्रोलिंग?
परेश रावल ने छोड़ी 'हेरा फेरी 3'
परेश ने हॉलीवुड हंगामा से कहा, 'हां, ये सच है'। इस खबर को सुनने के बाद फैंस हैरान हो गए। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कहा कि इसका मतलब है कि अब फिल्म वैसी नहीं रहेगा। एक ट्वीट में उन्होंने कहा, 'अब हेरा फेरी 3 में क्या अच्छा रहेगा'। दूसरे यूजर ने लिखा, बिना परेश के हेरा फेरी नहीं हो सकती। तीसरे यूजर ने कहा, अब हेरा फेरी 3 का सीक्वल नहीं बनना चाहिए। कुछ यूजर्स का कहना है कि परेश को वापस लाओ।
ललनटॉप को दिए इंटरव्यू में परेश ने कहा था, बाबु राव का कैरेक्टर मेरे गला का फंदा बन गया है। मैं इस कैरेक्टर से छुटकारा पाना चाहता हूं। उन्होंने कहा, मैं साल 2007 में विशाल भारद्वाज के पास गया था, मैंने उनसे कहा कि मुझे इस छवि से छुटकारा चाहिए। सेम गेटअप के अंदर अलग किसम का रोल। विशाल ने मना कर दिया था कि वह किसी कैरेक्टर का रीमेक नहीं बना सकते हैं। उन्होंने कहा था, मैं एक एक्टर हूं। मैं इस दलदल में फंसना नहीं चाहता हूं।
ये भी पढ़ें- Mirzapur में दिखा था मुन्ना भैया का भौकाल, 3 साल से कहां है दिव्येंदु?
इन फिल्मों में नजर आएंगे परेश
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो परेश 'भूत बंगला' में अक्षय और तबू के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं। यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी। इसके अलावा वह फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आएंगे।