बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल फिल्म 'हेरा फेरी 3' को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कंफर्म किया था कि वह अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। इस फिल्म को अक्षय कुमार प्रोड्यूसर कर रहे थे। परेश ने बिना बताए फिल्म छोड़ने का फैसला ले लिया। इस वजह से अक्षय की प्रोडक्शन कंपनी 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' ने परेश पर 25 करोड़ रुपये का हर्जाना लगाया है। अब इस खबर पर नया अपडेट सामने आया है।
परेश रावल ने साइनिंग अमाउंट वापस कर दिया है और मेकर्स से फिल्म का हिस्सा नहीं होने की बात कही है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'परेश को 11 लाख रुपये का साइनिंग अमाउंट मिला था। उन्होंने साइनिंग अमाउंट पर 15 प्रतिशत ब्याज लगाकर पैसा वापिस कर दिया है। इस फिल्म को छोड़ने से जो मेकर्स का नुकसान हुआ उसके लिए कुछ पैसे हर्जाने के रूप में दिए हैं।
ये भी पढ़ें- मैसूर सैंडल सोप की ब्रांड एंबेसडर बनीं तमन्ना, लोगों ने किया विरोध
परेश ने लौटाया 'हेरा फेरी 3' का साइनिंग अमाउंट
फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया, 'परेश रावल को इस फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये फीस मिलने वाली थी जिसमें से उन्हें 11 लाख रुपये का साइनिंग अमाउंट दिया गया था। बाकी के बचे हुए पैसे फिल्म रिलीज के एक महीने बाद मिलने वाले थे। फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होने वाली थी। साल 2000 में फिल्म 'हेरी फेरी' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में परेश ने बाबूराव का कैरेक्टर प्ले किया था। इस कैरेक्टर को लोगों ने खूब पसंद किया था।
इसके बाद साल 2006 में 'फिर हेरा फेरी' रिलीज हुई थी। कुछ समय पहले मेकर्स ने 'हेरा फेरी 3' की अनाउंसमेंट की थी। 'हेरा फेरी 3' में राजू (अक्षय कुमार), घनश्याम (सुनील शेट्टी) और बाबूराव (परेश रावल) फिर साथ नजर आने वाले थे। तीनों की तिकड़ी को साथ में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे।
ये भी पढ़ें- 'भारत को पाकिस्तान के परमाणु नहीं कीटाणु बम से खतरा': मनोज मुंतशिर
'हेरा फेरी 3' का हिस्सा नहीं होंगे परेश
परेश ने इस फिल्म को छोड़ने का ऐलान कर दिया है जिससे फैंस काफी हैरान थे। शुरुआत में खबर आई थी कि परेश और फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन के बीच में अनबन हो गई जिसकी वजह से उन्होंने फिल्म छोड़ दी है। हालांकि बाद में परेश ने अपने ट्विटर पर लिखा था, 'मैं हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं हूं लेकिन मेरे और प्रियदर्शन के बीच में कोई अनबन नहीं हुई है। वह मेरे प्रिय हैं। हम भविष्य में फिर साथ काम करेंगे'। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो परेश आने वाले दिनों में 'भूत बंगला' और 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आएंगे।