बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने फिल्म 'हेरा फेरी 3' छोड़ दी है। इस खबर को जानने के बाद फैंस काफी निराश हो गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश ने इस फिल्म को मेकर्स संग क्रिएटिव डिफ्रेंस होने की वजह से छोड़ा है। अब परेश ने खुद 'हेरा फेरी 3' को लेकर पोस्ट शेयर किया है।
परेश ने कहा कि मैंने निर्देशक प्रियदर्शन संग क्रिएटिव डिफ्रेंस की वजह से फिल्म नहीं छोड़ी है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर लिखा, 'मैं ये बात रिकॉर्ड पर रखना चाहता हूं कि हेरा फेरी 3 छोड़ने का कारण क्रिएटिव डिफ्रेंस नहीं थी। मैं दोहराता हूं कि फिल्म निर्माता के साथ कोई क्रिएटिव डिफ्रेंस नहीं था। मैं फिल्म निर्देशक मिस्टर प्रियदर्शन के बेहद प्यार करता हूं और उनका सम्मान करता हूं'।
ये भी पढ़ें- 'PAK या जहन्नुम में चुनना हो तो मैं जहन्नुम ही जाऊंगा'- जावेद अख्तर
परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' के मेकर्स संग अनबन पर तोड़ी चुप्पी
दरअसल कुछ समय पहले प्रियदर्शन ने ऐलान किया था कि वह 'हेरा फेरी 3' में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी को वापस ला रहे हैं। फैंस लंबे समय से इस मोस्ट अवेटेड फ्रेंचाइजी फिल्म के तीसरे पार्ट के आने का इंतजार कर रहे हैं।
परेश रावल ने कुछ समय पहले ही ललनटॉप को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वह खुश है कि लोगों को बाबूराव का कैरेक्टर पसंद आया है लेकिन मेरे लिए गले का फंदा बन गया है। मैंने इस कैरेक्टर से छुटकारा पाने के लिए विशाल भारद्वाज से बात की थी। मैंने उनसे कहा था कि मैं एक कलाकार हूं और इस दलदल में फंसना नहीं चाहता हूं। तुम मेरे लिए कोई ऐसा किरदार लिखो जो इसी गैटअप में हो लेकिन कैरेक्टर अलग हो। विशाल ने कहा था कि वह कैरेक्टर का रीमेक नहीं कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- पहले बॉलीवुड को बताया था फेक, अब बाबिल ने लिया फिल्मों से ब्रेक
इन फिल्मों में नजर आएंगे परेश रावल
'हेरा फेरी' में अक्षय ने राजू, सुनील ने श्याम और परेश रावल ने बाबूराव का किरदार निभाया था। साल 2000 में 'हेरा फेरी' आई थी। साल 2006 में 'फिर हेरा फेरी' रिलीज हुई थी। फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन ने कहा था 'हेरा फेरी 3' अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, परेश रावल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अक्षय कुमार के साथ 'भूत बंगला' में नजर आएंगे। इसके अलावा वह 'वेलकम टू द जंगल' में भी मुख्य भूमिका निभाएंगे।