साउथ के सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण लंबे समय से पर्दे से दूर थे। उनकी हाल ही में फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' रिलीज हुई है। इस फिल्म में पवन कल्याण के साथ बॉबी देओल, निधि अग्रवाल, नरगिस फकरी, नोरा फतेही, सत्यराज, विक्रमजीत, जीशू सेनगुप्ता समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। यह एक ऐक्शन पीरियड ड्रामा फिल्म है। फिल्म को तमिल, तेलुगू, मलयालम, हिंदी और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया है।
कृष जगरलामुडी, एएम ज्योति कृष्णा के निर्देशन में बनी फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। आइए जानते हैं फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ की कमाई की।
यह भी पढ़ें- 'लैला मजनू' में कैस बनना चाहते थे सिद्धांत, फिर क्यों नहीं थी बात?
पहले दिन 'हरि हर वीरा मल्लू' ने तोड़ा रिकॉर्ड
Sacnilk. Com की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में फिल्म ने पहले दिन 44.20 करोड़ का बिजनेस किया है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई तेलुगू वर्जन में की है। सुबह में हैदारबाद (66. 75%), विजयवाड़ा में (77%), हिंदी में (12.43%), कन्नड़ (9.96%), तमिल में (8.24%) ऑक्यूपेंसी रेट था।
फिल्म में पवन कल्याण की एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया है लेकिन वीएफएक्स और स्टोरीलाइन लड़खड़ाते हुई लगी। 'हीर हर वीरा मल्लू' राम चरण की 'गेम चेंजर' का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई। 'गेम चेंजर' ने पहले दिन 51 करोड़ की कमाई की थी। हालांकि फिल्म बालाकृष्णन की 'डाकू महाराज' ( 23.25 करोड़) और धनुष की 'कुबेरा' (14.75) का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रही। हिंदी बेल्ट में फिल्म ने 'सैयारा' (21.23 करोड़) और विक्की कौशल की 'छावा' (31 करोड़ रुपये) को भी पीछे छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें- 'सैयारा' से पहले अल्जाइमर पर बनी हैं ये फिल्में
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी मुगलकालीन भारत की है। फिल्म में वीरा मल्लू (पवन कल्याण) है जो विद्रोही की भूमिका में हैं। उन्हें बादशाह औरंगजेब के किले से कोहिनूर हीरा चुराने का काम सौंपा जाता है। हालांकि यह वीरा के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। क्या वह अपने दुश्मनों से लड़कर हीरा चुरा पाएगा? पिछले 5 साल से इस फिल्म अटकी पड़ी थी। पहले कोविड आ गया और बाद में पवन कल्याण की राजनितिक कामों की वजह से इस फिल्म को रिलीज करने में देरी हो गई है। फिल्म के निर्माताओं को पूरी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करेगी।