भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का विवादों से पुराना नाता है। हरियाणवी अभिनेत्री अंजलि राघव ने अपने वीडियो में कहा था कि पवन सिंह ने उन्हें गलत तरीके से टच किया। अंजलि ने कहा कि बिना इजाजत के आप किसी को पब्लिकली कैसे टच कर सकते हैं? मैं इन बातों का बिल्कुल समर्थन नहीं करती हूं। साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि वह भोजपुरी के किसी भी प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बनेंगी। अब इस पूरे विवाद पर पवन सिंह ने चुप्पी तोड़ी है। भोजपुरी स्टार ने अंजलि से माफी मांगी है।
पवन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'अंजलि जी, व्यस्त शेड्यूल के कारण मैं आपका लाइव नहीं देख पाया। मुझे जब इस बात की जानकारी हुई को मुझे बहुत बुरा लगा। मेरा आपके प्रति कोई भी गलत इंटेशन नहीं था हम लोग कलाकार हैं। इसके बावजूद अगर आपको हमारी किसी भी व्यव्हार से तकलीफ हुई तो उसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं।'
यह भी पढ़ें- कौन हैं अंजलि राघव? जिन्हें गलत तरीके से छूने पर विवाद में आए पवन सिंह
अंजलि ने पवन सिंह पर लगाया था गंभीर आरोप
अंजलि ने अपने वीडियो में कहा था, 'राम राम जी मैं दो दोनों से बहुत परेशान थी। मैंने लखनऊ वाले मामले में कुछ बोला नहीं। कुछ लोग मुझसे कह रहे हैं कि मैं हंस रही थी, मजे ले रही थी। आप बताओ कोई मुझे पब्लिक में इस तरह से टच करेगा तो मुझे अच्छा लगेगा। जब मेरा पास इनका कॉल आया तो मैंने सब कुछ पूछ लिया था कि ऐसा- वैसा कॉस्ट्यूम तो नहीं है। कोई डबल मीनिंग लाइन तो नहीं है। कोई ऐसा वैसा सीन तो नहीं है। मैंने शूट किया उनके साथ कोई दिक्कत नहीं हुई थी।'
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'मुझे लखनऊ इवेंट के लिए बुलाया गया। मैं चली गई। उन्होंने कहा कि आपकी कमर पर कुछ लगा है। मुझे लगा टीम ने पहले बताया था कि साड़ी में टैग लगा था तो मुझे लगा शायद ब्लाउज पर भी लगा रह गया होगा। मुझे उस समय लगा बैक स्टेज भी बोल सकते थे लेकिन उन्होंने तभी बोला तो मैंने हंस कर टाल दिया। उन्होंने फिर टच किया तो मुझे लगा कि शायद सच में कुछ लगा हो। मैंने बाद में अपनी टीम से पूछा तो उन्होंने मना कर दिया कि कुछ नहीं लगा था। यह सुनने के बाद मुझे बहुत बुरा लगा, गुस्सा आया और रोने लगी लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकती थी। उस इवेंट में पवन सिंह के फैंस थे। वे लोग पवन सिंह को भगवान मानकर उनके पैर छू रहे थे। मैं उस जगह पर क्या करती? क्या वे लोग मेरी बात सुनते? वह उनका क्षेत्र था मेरा नहीं। हरियाणा में ऐसा कोई नहीं कर सकता मेरे साथ। मैं हरियाणा में अपने परिवार के साथ खुश हूं। मैं अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी। हर आर्टिस्ट चाहता है कि वह नई - नई चीजें सीखें और पवन सिंह सीनियर एक्टर हैं तो उनके साथ काम करने का मौका मिला तो मैंने मना नहीं किया।
यह भी पढ़ें- एक बीवी की खुदकुशी, एक से अनबन, महिलाओं को लेकर विवादित रहे पवन सिंह
किस कारण हुआ विवाद
दरअसल पवन सिंह और अंजलि राघव अपने गाने 'सइयां सेवा करे' के प्रमोशन के लखनऊ पहुंचे थे। इस इवेंट में पवन सिंह को अंजलि के कमर पर हाथ फेरते हुए देखा गया। अंजलि वीडियो में असहज होती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने पवन सिंह को जमकर खरी खोटी सुनाई थी।