आर माधवन और कंगना रनौत की फिल्म 'तनु वेड्स मनु' ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी। फिल्म में दोनों की धमाकेदार जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। दर्शक इस फिल्म के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले कुछ समय से 'तनु वेड्स मुन 3' को लेकर काफी चर्चा हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। फिल्म में आर माधवन और कंगना साथ में दिखाई देने वाली हैं। अब फिल्म को लेकर माधवन ने अपना रिएक्शन दिया है।
इंटरव्यू में मैडी से पूछा गया कि क्या आनंद एल राय ने उन्हें इस फिल्म के तीसरे पार्ट के लिए अप्रोच किया है। क्या उनके साथ इस फिल्म में कंगना भी मुख्य भूमिका में हैं। इसके जवाब में माधवन ने कहा, 'मैं भी इसके बारे में बात करना चाहता हूं, लेकिन मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैंने ये इंस्टाग्राम पर देखा और मीडिया के लोग मुझसे से इस बारे में पूछ रहे हैं। मुझसे इस बारे में ना ही आनंद एल राय ना ही किसी और ने इस बारे में बात की'।
ये भी पढ़ें- कंगना ने 10 सालों में दी सिर्फ एक हिट फिल्म, 'इमरजेंसी' भी हुई फुस्स
क्या 'तनु वेड्स मनु 3' का हिस्सा नहीं होंगे माधवन
उन्होंने आगे मजाकिया अंदाज में कहा कि क्या पता मुझे रिप्लेस कर दिया गया हो। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मुझे स्क्रिप्ट के बारे में भी कुछ नहीं पता। ऐसा हो सकता है कि मैं उस फिल्म का हिस्सा नहीं हूं। क्या पता उन्होंने मुझे रिप्लेस कर दिया हो। मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
'तनु वेड्स मनु 3' को लेकर कही थी ये बात
ये भी पढ़ें- दिलजीत की Panjab 95 का टीजर आउट, भारत नहीं विदेश में रिलीज होगी फिल्म
इससे पहले माधवन ने यूट्यूबर Jaby Koey से 'तनु वेड्स मनु 3' को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था, 'मुझे नहीं लगता है कि आप सीक्वल में ओरिजिनल चीजों के साथ आ सकते हैं। लोगों को उस सीक्वल से काफी उम्मीदें होती है। अगर एवेंजर या सुपरहीरो की फिल्म का सीक्वल होता है तो उसमें आप कुछ नया ला सकते हैं लेकिन तनु वेड्स मनु जैसी फिल्म को लेकर आप कुछ नहीं कर सकते हैं'।
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो माधवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म' हिसाब बराबर' के प्रमोशन में बिजी है। ये फिल्म जी 5 पर 24 जनवरी को स्ट्रीम होगी। वह आखिरी बार पर्दे पर अजय देवगन के साथ 'शैतान' में नजर आए थे।