बॉलीवुड एक्टर आर माधवन इंडस्ट्री के वर्स्टाइल एक्टर्स में से एक हैं। उनकी सिर्फ हिंदी ही नहीं साउथ में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। उन्हें रॉकेट्री: द नाम्बी इफेक्ट और शैतान जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उनकी ओटीटी पर ब्रीथ और द रेलवे मैन जैसी फिल्मों को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। वह किरदार में फिट बैठते हैं। अपने किरदार को वह पूरी ईमानदारी के साथ निभाते हैं। उन्हें इंडस्ट्री में 25 साल से ज्यादा का समय बीत गया है। उन्होंने बताया कि वो किसी चीज से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं।
शैतान एक्टर ने अपने 25 साल के करियर के बारे में बात करते हुए कहा किया कि ये एक जगह है जहां आपका करियर 25 महीनों में धुंधला हो सकता है। मैं बहुत लकी हूं कि मुझे आज भी लीड रोल करने का मौका मिल रहा है। ये मेरे फैंस का ही प्यार है जिसकी वजह से संभव हो पा रहा है। उनके बिना तो मेरी जर्नी खत्म हो जाती।
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 के निर्माताओं की बढ़ी मुश्किलें, IT विभाग ने की छापेमारी
इन दो चीजों से डरते हैं आर माधवन
आर माधवन से पूछा गया कि कि ओटीटी प्लेटफॉर्म आपको बॉक्स ऑफिस एक्सपेक्टेशन से दूर रखता है। उन्होंने कहा कि बिल्कुल आपको किस तरह का कोई प्रेशर फील नहीं होता है। उन्होंने बताया कि मुझे अपने करियर में दो डरवाने पल लगते हैं। पहला जब मुझे पहले दिन शूटिंग पर जाना होता है और दूसरा जब पब्लिसिटी या रिलीज का पहला दिन होता है क्योंकि हर कोई आपको देखता है। मुझे लगता है कि आपके हार गए हो और गेम खत्म हो गया है।
ये भी पढ़ें- बेटी अनन्या की Call Me Bae क्यों नहीं देखना चाहते थे चंकी पांडे
आर माधवन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म में आप ऑडियंस से डायरेक्ट कॉन्टेक्ट कर सकते हैं। आपको नई चीजें करने का मौका मिलता है जो कही ना कही बड़े पर्दे पर नहीं कर पाते हैं। ये ऑडियंस कहानी को अलग-अलग एपिसोड में देखती हैं। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो आर माधवन अपनी वेब सीरीज 'हिसाब बराबर' के प्रमोशन में बिजी है। उनके साथ इस सीरीज में नील नितिन मुकेश, रश्मि देसाई, कृति कुल्हारी और फैसल राशिद मुख्य भूमिका में हैं।