logo

ट्रेंडिंग:

Raid में इलियाना थीं, 'रेड 2' में वाणी कपूर कैसे आ गईं? मिल गया जवाब

अजय देवगन की रेड 2 में वाणी कपूर ने इलियाना डिक्रूज को रिप्लेस किया है। अब इस खबर पर अजय और वाणी दोनों ने रिएक्ट किया है।

ajay devgn and vaani kapoor

अजय देवगन और वाणी कपूर (Photo Credit: Vaani Kapoor Insta page)

अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रेड 2' के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म में अजय के साथ वाणी कपूर और रितेश देशमुख लीड रोल में हैं। फिल्म में अजय की पत्नी का किरदार इलियाना की जगह वाणी कपूर ने निभाया है। दोनों के बीच में अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली है। अजय ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर 'रेड 2' की कास्टिंग के लेकर बात की।

 

वाणी ने भी इलियाना संग किसी तरह के विवाद होने की खबर को अफवाह बताया। जब अजय से उनकी 'नई वाइफ' को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'आप कई हॉलीवुड फिल्मों में देखते हैं। हर सीक्वल के साथ कई नए कैरेक्टर आते रहते हैं। आप एक जैसी कहानी नहीं लेकर आ सकते हैं'।

 

ये भी पढ़ें- Big Boss के ऑफर पर कामरा का जवाब, 'इससे अच्छा मैं अस्पताल चला जाऊं'

 

इलियाना को वाणी ने किया रिप्लेस

 

इवेंट में वाणी कपूर ने कहा कि इलियाना से मेरी कोई दुश्मनी नहीं है। मुझे पुराने वाली से कोई जलन नहीं है। हम ऑफ स्क्रीन भी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। हम बस अपने कैरेक्टर के हिसाब से चलते हैं जो भी डायरेक्टर और लेखक ने हमें करने के लिए कहा होता है। इस फिल्म में आपको मेरा अलग अंदाज देखने को मिलेगा। ये मेरे लिए नया और रिफ्रेशिंग है।

 

'रेड 2' का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है। राज ने ही 6 साल पहले 'रेड' का निर्देशन भी किया था। 'रेड 2' में अजय एक बार फिर आईआरएस (IRS) ऑफिसर अमय पटनायक का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म को टी सीरीज के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। यह फिल्म अगले महीने 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में अजय के साथ रितेश देशमुख विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। रितेश फिल्म में दादा भाई नाम के भ्रष्टचारी नेता के किरदार में है जिसके घर पर रेड पड़ती है।

 

ये भी पढ़ें-  'जाट' में सनी और रणदीप में होगी कड़ी टक्कर, बजट से लेकर जानें सब कुछ

 

कब रिलीज हुई थी रेड

 

साल 2018 में अजय की रेड रिलीज हुई थी। इस फिल्म में इलियाना ने अजय की पत्नी का किरदार निभाया था। फिल्म में सौरभ शुक्ला नेगेटिव रोल प्ले किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap