logo

ट्रेंडिंग:

रजनीकांत की कुली या ऋतिक की War 2, एडवांस बुकिंग में किसने मारी बाजी?

14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर 'वॉर 2' और 'कुली' रिलीज होगी। दोनों फिल्मों के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। आइए दोनों फिल्मों के एडवांस बुकिंग के बारे में जानते हैं।

Coolie and War 2 advance booking

वॉर 2 और कुली का पोस्टर (Photo credit: celebs insta handle)

इस हफ्ते स्वतंत्रता दिवस पर एक साथ दो फिल्में रिलीज होगी। पहली वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स 'वॉर 2' रिलीज होगी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। 'वॉर 2' के साथ लोकेश कनगराज की 'कुली' रिलीज होगी। 'कुली' में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं। रजनीकांत के साथ फिल्म में नागार्जुन, उपेंद्र और आमिर खान जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। इन दोनों ही फिल्मों को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है।

 

'कुली' को लेकर काफी बज है। फिल्म में 73 साल के सुपरस्टार रजनीकांत दमदार ऐक्शन अवतार में नजर आएंगे। निर्माताओं को उम्मीद है कि फिल्म तमिल नाडु, केरल, कर्नाटक भाषा में अच्छा बिजनेस करेगी। फिल्म को तेलुग और नॉर्थ राज्यों में 'वॉर 2' से कड़ी टक्कर मिल सकती है।

 

यह भी पढ़ें-  'आमिर ने 1 साल तक घर में किया था कैद', भाई फैसल का चौंकाने वाला खुलासा

 

'कुली' वर्सेस 'वॉर 2'

 

'वॉर 2' में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं। 'वॉर 2' हिंदी भाषा में शानदार कमाई करेगी। उम्मीद है कि फिल्म को तेलुगु भाषा में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। 'वॉर 2' से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। हालांकि इन दोनों ही फिल्मों में साउथ के दो सुपरस्टार साथ काम करेंगे। एक तरफ जहां जूनियर एनटीआर लीड में हैं तो दूसरी फिल्म कुली में नागार्जुन सपोर्टिंग रोल में नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं अंतरराष्ट्रीय बाजार में किस फिल्म ने बाजी मारी है।

 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों फिल्मों की प्री बुकिंग शुरू हो गई है। नॉर्थ अमेरिका में कुली ने $2 मिलियन ( ₹17 करोड़ रुपये) का आंकड़ा पाक कर लिया। इस फिल्म मलेशिया, सिंगापुर, यूके और अरब देशों में अच्छा बिजेनस किया है। फिल्म ने ओवरसीज में 66 करोड़ की कमाई कर ली है। जबकि वॉर 2 की एडवांस बुकिंग में नॉर्थ अमेरिका ने $500K की कमाई की है जो कि केवल एक चौथाई है। तेलुगु में फिल्म हिंदी से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर रही है जिससे चिंताएं बढ़ गई है।

 

 यह भी पढ़ें- इन अभिनेत्रियों ने हमेशा दिया बहन का साथ, कभी नहीं खलने दी भाई की कमी

 

भारत में कैसा है हाल?

 

भारत में अभी केरल और तमिलनाडु में 'कुली' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने 2 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और जैसे ही बाकी राज्यों में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होगी। फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिलेगा। अभी भारत में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है। उम्मीद है कि भारत में फिल्म की ए़डवांस बुकिंग 10 अगस्त से शुरू होगी। ये दोनों फिल्में 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap