14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' और रजनीकांत की फिल्म 'कुली' रिलीज हुई थी। इन दोनों ही फिल्मों के लेकर बज बना हुआ था। 'वॉर 2' ऐक्शन स्पाई फिल्म है जबकि 'कुली' क्राइम थ्रिलर मूवी है। दोनों ही फिल्मों में इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स शामिल हैं। आइए जानते हैं पहले हफ्ते में दोनों फिल्मों ने कितने करोड़ का बिजनेस किया है?
अयान मुखर्जी ने 'वॉर 2' का निर्देशन किया है। यह 2019 की हिट फिल्म 'वॉर' का सीक्वल है। 'वॉर 2' में ऋतिक एक बार फिर कबीर सिंह के किरदार में नजर आए हैं। उनके साथ इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं। YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्म को पूरे भारत में 4500 स्क्रीन पर रिलीज किया था।
यह भी पढ़ें- महेश बाबू की भतीजी करेंगी टॉलीवुड डेब्यू! एक डांस वीडियो से मिला मौका
'वॉर 2' का नहीं चला जादू
फिल्म ने पहले वीकेंड पर भारत में 173 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ रुपये है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है। मेकर्स को उम्मीद थी कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिलेगा।

'कुली' को 3000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म का निर्देशन कनगनराज ने किया है। रजनीकांत के साथ इस फिल्म में नागार्जुन, श्रुति हासन, सत्यराज, सौबिन साहिर और आमिर खान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म ने 4 दिनों में कुल मिलाकर 194 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म ने तमिल सिनेमा के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आपको जानकार हैरानी होगी कि हिंदी वर्जन में 'वॉर 2' से ज्यादा 'कुली' का ऑक्यूपेंसी रेट है।

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड का दूसरा किंग या एक और फ्लॉप हीरो? आर्यन खान पर क्या बोली जनता
वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी 'कुली' निकली आगे
पहले 3 दिनों में रजनीकांत की फिल्म ने $16 मिलियन की कमाई की थी। जबकि 'वॉर 2' ने $5.2 मिलियन का बिजनेस किया था। 'कुली' ने वर्ल्डवाइड 319 करोड़ की कमाई की है। इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 'कुली' तीसरे नंबर पर है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर विक्की कौशल की 'छावा' ( 887 करोड़ रुपये) और दूसरे नंबर पर अहान पांडे की 'सैयारा' (546. 91 करोड़ रुपये) है। तमिल सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।