भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली की बायोपिक का फैंस को लंबे समय से इंतजार है। सौरव गांगुली की बायोपिक पर चर्चाएं तो बहुत पहले से हो रही हैं लेकिन अब इन चर्चाओं पर विराम लग सकता है। यह तय हो गया है कि सौरव गांगुली पर फिल्म बन रही हैं और इस फिल्म में सौरव गांगुली का किरदार निभाते हुए ऐक्टर राजकुमार राव नजर आएंगे। राजकुमार राव ने भी अब इस फिल्म में किरदार निभाने की घोषणा कर दी है।
राजकुमार राव ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए यह कंफर्म किया कि वह सौरव गांगुली की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाएंगे। राजकुमार राव ने कहा, ‘अब जब दादा ने यह कह दिया है तो मुझे भी इसे आधिकारिक रूप से घोषित कर देना चाहिए। हां, मैं उनकी बायोपिक कर रहा हूं और दादा (सौरव गांगुली) की भूमिका निभा रहा हूं। मुझे दादा इस रोल के लिए काफी घबराहट भी हो रही है क्योंकि यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन यह बहुत मजेदार होने वाला है।’
यह भी पढ़ें- 'पंचायत 4' की कहानी लगी फीकी, सचिव जी और रिंकी के रोमांस ने जीता दिल
राजकुमार राव ने सीखी बांग्ला
राजकुमार राव ने फिल्म में सौरव गांगुली का किरदार निभाने के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि वह बांग्ला सीख रहे हैं और उन्हें उसमें कई दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने बताया कि बांग्ला सीखने में उनकी पत्नी पत्रलेखा ने उनकी मदद की है और वह अपनी पत्नी से सीखते हैं क्योंकि वह खुद बंगाली हैं। हालांकि, इस रोल के लिए खुद को तैयार करना राजकुमार राव को मुश्किल लग रहा है।
सौरव गांगुली ने पहले ही बता दिया था कि राजकुमार राव उनकी बायोपिक में उनकी भूमिका निभाएंगे। सौरव ने यह ऐलान इस साल की शुरुआत में ही किया था और उन्होंने कहा था कि यह रोल एक सही आदमी निभाएगा और मैं उसकी मदद करने के लिए तैयार हूं। हालांकि, इसके बाद तारीखों की दिक्कतों के चलते इस फिल्म को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी। अब जब राजकुमार राव ने इस फिल्म को लेकर सारे सवालों के जवाब दे दिए हैं तो अब फैंस का लंबा इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। इस बायोपिक में सौरव गांगुली के व्यक्तिगत जीवन से लेकर उनके करियर तक के बारे में दिखाया जाएगा।
कब होगी फिल्म रिलीज?
सौरव गांगुली 1992 से 2008 तक भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे और भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक माने जाते हैं। महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही अब उनकी बायोपिक के लिए भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सौरव गांगुली ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया, 'यह काम अच्छी तरह से चल रहा है। फिल्म अगले साल दिसंबर में रिलीज होगी और इसकी शूटिंग जनवरी में शुरू होगी।' उन्होंने इस फिल्म के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा, ' प्री-प्रोडक्शन, कहानी लिखने और स्क्रिप्टिंग में बहुत समय लगता है। शूटिंग में इतना समय नहीं लगता। यह लगभग तीन महीने का समय है और फिर पोस्ट-प्रोडक्शन में समय लगता है।'
यह भी पढ़ें-- 'सरदार जी 3' से पहले दिलजीत की 'पंजाब 95' की रिलीज क्यों रुक गई थी?
कैसा रहा क्रिकेट करियर?
सौरव गांगुली ने जनवरी 1992 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में 113 टेस्ट खेले जिनमें उन्होंने 7212 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 35 अर्धशतक के साथ ही 16 शतक भी लगाए। सौरव ने अपने करियर में 311 वनडे मैच भी खेले। वनडे की 300 पारियों में उन्होंने 11363 रन बनाए। इस दौरान उनकी औसत 41.02 की और स्ट्राइक रेट 73.70 रही। वनडे में गांगुली ने 72 फिफ्टी और 22 सेंचुरी लगाई थीं। इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर 183 रन है।