राजकुमार राव और वामिका गब्बी की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'भूल चूक माफ' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। यह फिल्म पहले 16 मई को रिलीज होने वाली थी। भारत और पाकिस्तान के बीच में तनाव के चलते मेकर्स ने बाद में इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज करने का फैसला किया था। हालांकि अनाउंसमेंट के कुछ दिनों बाद मेकर्स ने इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने का ऐलान कर दिया।
इस फिल्म को करण शर्मा ने लिखा है और इसका निर्देशन दिनेश विजान ने किया था। इस फिल्म मे राजकुमार, वामिका के अलावा संजय मिश्रा, रघुबीर यादव, सीमा पाहवा समेत कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में है। दर्शक इस फिल्म को देखने के बाद लगातार एक्स पर अपने रिव्यू दे रहे हैं। आइए जानते हैं कैसी है फिल्म।
ये भी पढ़ें- KBC 17 में अमिताभ बच्चन को रिप्लेस नहीं करेंगे सलमान, सामने आया सच
जानें दर्शकों को कैसी लगी फिल्म 'भूल चूक माफ'
'भूल चूक माफ' को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। कुछ लोगों का कहना है कि यह वन टाइम वॉच फिल्म है। कुछ लोगों को कहना है कि इस फिल्म को सीधा ओटीटी पर रिलीज करना चाहिए। फिल्म देखने से पहले पढ़ लें दर्शकों के रिव्यू। एक यूजर ने लिखा, 'ये मूवी फैमिली और कपल्स को ज्यादा पसंद आएगी, तो आप अपने फैमिली या पार्टरनर के साथ देखने जा सकते हैं'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'राजकुमार राव एक बार फिर शानदार लगे है। वहीं, वामिका भी किसी से कम नहीं है'। तीसरे यूजर ने लिखा, 'वामिका से इतनी शानदार कॉमिक टाइमिंग की उम्मीद नहीं थी'। चौथे यूजर ने लिखा, 'फिल्म की कहानी शुरुआती में स्लो लगती है लेकिन धीरे धीरे मजा आने लगता है'।
ये भी पढ़ें- सलमान खान के घर में जबरन घुसने की कोशिश, मुंबई पुलिस ने दो को पकड़ा
'भूल चूक माफ' की कहानी
फिल्म में रंजन तिवारी (राजकुमार राव) अपनी गर्लफ्रेंड तितली मिश्रा (वामिका गब्बी) से शादी करना चाहता है। काफी जद्दोजहद के बाद तितली के पिता रंजन से शादी करने के लिए मान जाते हैं। रंजन की शादी 30 तारीक को तय होती है लेकिन उसकी जिंदगी की सुई 29 तारीक पर अटकी गई है। रंजन को बार बार 29 तारीख का दिन जीना पड़ रहा है और अब वह कैसे अपनी गलती की भूल चूक की माफी मांगेगा। इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।