logo

ट्रेंडिंग:

राजकुमार की 'भूल चूक माफ' निकली आगे, पहले दिन पिटी सूरज की Kesari Veer

बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते 'भूल चूक माफ' और सूरज पंचोली की फिल्म 'केसरी वीर' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म ने मारी बाजी।

bhool Chuk Maaf and Kesari Veer

भूल चूक माफ और केसरी वीर पोस्टर (Photo Credit: Celebs Insta Handle)

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म का निर्देशन दिनेश विजान ने किया है। पहले दिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला है। रोमांटिक कॉमेडी मूवी के रिलीज का फैंस को काफी इंतजार था।

 

'भूल चूक माफ' के साथ बॉक्स ऑफिस पर सूरज पंचोली की फिल्म 'केसरी वीर' भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। आइए जानते हैं ओपनिंग डे पर फिल्म ने कितने करोड़ का बिजनेस किया है।

 

ये भी पढ़ें- परेश ने लौटाया 'हेरा फेरी 3' का साइनिंग अमाउंट, मिल रही थी इतनी फीस

 

पहले दिन 'भूल चूक माफ' ने कमाए इतने करोड़

 

फिल्म ने पहले दिन 7.20 करोड़ की ओपनिंग की। Sacnilk. Com की रिपोर्ट के मुताबिक, सिनेमाघरों में ओपनिंग डे पर 19.36 %  ऑक्यूपेंसी रेट था। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो', 'श्रीकांत', 'मिस्टर एंड मिसेज माही' से ज्यादा कमाई की है। हालांकि राजकुमार राव की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'स्त्री 2' कमाई के मामले काफी आगे है। फिल्म ने पहले दिन 51.8 करोड़ की कमाई की थी। 'स्त्री 2' पिछले साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल थी।

 

 

'भूल चूक माफ' में राजकुमार, वामिका के साथ सीमा पाहवा, रघुबीर यादव, संजय मिश्रा समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में राजकुमार और वामिका की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है।

 

ये भी पढ़ें- 'सन ऑफ सरदार' फेम मुकुल देव का निधन, 54 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

 

'भूल चूक माफ' के साथ बॉक्स ऑफिस पर सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली की फिल्म 'केसरी वीर' रिलीज हुई थी। पहले ही दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। Sacnilk. Com की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर महज 60 लाख का बिजनेस किया है। 

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap