पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की। सरकार ने इस एयरस्ट्राइक को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही देश में हलचल का माहौल है। देश के माहौल को देखते हुए 'भूल चूक माफ' के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया है। इस फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी रोल में हैं।
फैंस को फिल्म 'भूल चूक माफ' देखने के लिए ज्यादा इंतजार करना नहीं होगा। रिलीज से महज एक दिन पहले मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। अब यह फिल्म 16 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी जिसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। मेकर्स ने इस फैसले के पीछे की वजह भी बताई है।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी फिल्मों, गानों और कॉन्टेंट पर लगा बैन, तुरंत हटाने के आदेश
'भूल चूक माफ' की रिलीज डेट टली
Maddock Films के ऑफिशियल पेज मेकर्स ने लिखा, 'हाल ही में देशभर में हुई घटनाओं और सुरक्षा अभ्यास को देखते हुए Maddock Films और अमेजन एमजीएम स्टूडियो ने फैसला लिया है कि उनकी फैमिली एंटरटेनर फिल्म भूल चूक माफ अब सिनेमाघरों की बजाया आपके घरों में रिलीज की जाएगी। आप इस सीरीज को 16 मई को अमेजन प्राइम पर देख सकेंगे। हम भी चाहते थे कि आप सभी के साथ मिलकर थिएटर में यह फिल्म देखे लेकिन इस समय देश की सुरक्षा और भावना सबसे पहले हैं। जय हिंद'।
ये भी पढ़ें- Gram Chikitsalay के विनय पाठक पर स्क्रिप्ट चोरी का आरोप, जानें मामला?
'भूल चूक माफ' एक रोम कॉम मूवी है। इस फिल्म में राजकुमार, वामिका के अलावा संजय मिश्रा, सीमा पाहवा अहम रोल में नजर आएंगें। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो राजकुमार की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। उनकी मालिक 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।