बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म मालिक का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म के टीजर को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में राजकुमार खूंखार गैंगस्टर के रोल में नजर आ रहे हैं।
राजकुमार इस फिल्म में अपनी पुरानी फिल्मों से बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। मालिक के टीजर में वह जबरदस्त ऐक्शन करते हुए दिखाए दे रहे हैं। राजकुमार का ऐसा खौफनाक अंदाज लोगों ने पहले कभी नहीं देखा होगा।
टीजर की शुरुआत एक डार्क और इंटेंस सीन के साथ होती है जिसमें राजकुमार अपने हक की रोटी छीनने की बात करते हैं। फिल्म की कहानी 1988 के इलाहाबाद की है जहां राजकुमार लोगों को बेरहमी से मारते नजर आते हैं। फिल्म में उनका डायलॉग है मालिक पैदा नहीं हुए बन तो सकते हैं। राजकुमार ने इससे पहले 'स्त्री 2', 'भूल चूक माफ' जैसी फिल्मों में अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से लोगों का दिल जीत लिया है लेकिन इस बार वह ऐक्शन अवतार में दिखाई देंगे।
फिल्म के टीजर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस राजकुमार के दमदार अंदाज की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। फैंस को अब फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है। उनकी यह फिल्म अगले महीने 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो राजकुमार की हाल ही में फिल्म 'भूल चूक माफ' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में राजकुमार के साथ वामिका गब्बी लीड रोल में थी। 'भूल चूक माफ' ने 9 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 52.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। राजकुमार की 'मालिक' के अलावा भी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं।