राजकुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मालिक' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में राजकुमार के साथ मानुषी छिल्लर, प्रोसेनजीत चैटर्जी, सौरभ शुक्ला और सतिश बादल मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मालिक में इस बार राजकुमार इंटेंस एक्शन सीन करते हुए दिखाई देंगे। पहली बार राजकुमार और मानुषी छिल्लर साथ में काम कर रहे हैं।
फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 45 सेकंड का है। राजकुमार की फिल्म में फुल ऑन ड्रामा और सस्पेंस देखने को मिलने वाला है। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत राजकुमार राव के साथ होती है जो कहते हैं 'हम मजबूर बाप का बेटा है किस्मत थी हमारी, पर आपको मजबूत बेटा का बाप बनना पड़ेगा ये किस्मत है आपकी'।
फिल्म में राजकुमार गैंगस्टर का रोल प्ले कर रहे हैं जो कहते हैं, 'मालिक पैदा नहीं हुए तो क्या बन तो सकते हैं'। एक आम सा लड़का जो सबसे बड़ा गैंग्स्टर बनता है जिसका नाम मालिक है। मालिक के पास रुपया, पैसे सब कुछ है। इन सबके बीच उसकी एक निजी जिंदगी है। वह अपनी पत्नी और पिता से बहुत प्यार करता है। पुलिस तक भी उससे खौफ खाती है।
अब मालिक को विधायक बनना है और सरकार में आना है। विधायक बनने के लिए मालिक हर हद पार करने को तैयार है। राजकुमार की फिल्म आपको रोमांस के साथ साथ एक्शन का डबल डोज देखने को मिलेगा।
मालिक का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आया। एक यूजर ने लिखा, राजकुमार का नए अवतार खतरनाक है। दूसरे यूजर ने लिखा, 'रोंगटे खड़े करने वाला ट्रेलर है'। तीसरे यूजर ने लिखा, 'राजकुमार तो कमाल लग रहे हैं'।
राजकुमार को हमेशा रोमांटिक कॉमेडी मूवी में देखा है जिसमें 'स्त्री 2', 'भूल चूक माफ' का नाम शामिल है। इस बार वह खूंखार अंदाज में नजर आ रहे हैं। उन्हें नए अवतार में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।