ऋतिक रोशन के सुपरहीरो फ्रेंचाइजी की फिल्में 'कोई मिल गया', 'कृष' और 'कृष 3' तीनों ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। इसके बाद से फैंस इस फिल्म के चौथे पार्ट यानी 'कृष 4' के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म मेकर राकेश रोशन ने साल 2024 में ही फिल्म निर्देशन से रिटायरमेंट ले लिया था। उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि वह 'कृष 4' का निर्देशन नहीं करेंगे। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है।
राकेश रोशन ने कहा, 'एक दिन जरूर आएगा जब मुझे ये फ्रेंचाइजी किसी और के हाथ में देनी ही होगी। मुझे लगता है कि कोई दूसरा व्यक्ति इससे मुझसे बेहतर तरीके से कर कर सकता है। कल को अगर मैं अपने होश में नहीं रहूं। मुझे ये किसी को देना पड़ेगा, मुझे नहीं पता होगा कि वह क्या बना रहे हैं'।
ये भी पढ़ें- ओरी पर दर्ज हुआ केस, BJP नेता ने की कार्रवाई की मांग, जानें मामला
क्यों नहीं 'कृष 4' का निर्देशन करेंगे राकेश रोशन
'कृष 3' के निर्देशक ने आगे कहा, 'मुझे इस बात का कोई दुख नहीं है। किसी अन्य को भी मौका मिलना चाहिए'। उन्होंने कहा, 'इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है कि मैं फिल्म डायरेक्ट करूंगा और 'कृष 4' हिट हो जाएगी। इसका उल्टा भी हो सकता है'।
राकेश ने साल 2024 में फिल्म निर्देशक के तौर पर रिटायरमेंट लिया था। उन्होंने कहा था मैं कोई भी फिल्म डायरेक्ट नहीं करूंगा। मैं बतौर प्रोड्यूसर फिल्म 'कृष 4' से जुड़ा रहूंगा। अपने पुराने इंटरव्यू में राकेश ने कहा था अगर 'कृष 4' की कहानी अच्छी होगी तो उसे हिट होने से कोई नहीं रोक सकता है। मुझे पूरी उम्मीद है कि ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आएगी। 'कृष 4' की स्क्रिप्ट मैजिक्ल है।
ये भी पढ़ें- सलमान की शादी पर आमिर खान का मजेदार जवाब, वीडियो हुआ वायरल
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन ने फिल्म 'वॉर 2' इस साल 14 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म में ऋतिक के साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं।