ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने फिल्म 'कोई मिल गया' का निर्देशन किया था। इस फिल्म के पहले पार्ट में जादू की एंट्री हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पंसद किया था। ऋतिक की 'कोई मिल गया' पहली सुपरहीरो फिल्म बन गई। इसके बाद 'कृष' और 'कृष 3' भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। इस पॉपुलर फ्रेंचाइजी को लोगों ने खूब पसंद किया।
अब फैंस इस फिल्म के चौथे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता राकेश रोशन ने 'कृष 4' को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि आखिर किस वजह से फिल्म पर काम नहीं शुरू हो पाया।
ये भी पढ़ें- अक्षय को 'स्काई फोर्स' के लिए मिले पूरे 100 नंबर, जानें कैसी है फिल्म
राकेश रोशन ने बताया- 'कृष 4' की स्क्रिप्ट है तैयार
राकेश रोशन से पूछा गया कि क्या 'कृष 4' में जादू की वापसी हो रही है। इसके जवाब में फिल्म मेकर ने कहा, 'नहीं, नहीं, मैं आपको कुछ नहीं बताऊंगा लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि मेरे पास आइडिया और मैं इससे बहुत खुश हूं। किसी भी तरह की अफवाह पर भरोसा ना करें'।
क्यों नहीं शुरू हो रहा है फिल्म का काम
रोशन ने कहा, 'जब हम तैयार होंगे तो कृष 4 में काम शुरू कर देंगे। बातचीत में रोशन ने बताया कि बजट की वजह से इस फिल्म को शुरू नहीं किया जा रहा है। अगर हम बजट को कम कर देंगे तो इसका प्रभाव स्टोरी लाइन पर पड़ेगा। 'करण अर्जुन' निर्देशक ने खुलासा किया कि वह इस फिल्म के लिए बिल्कुल भी समझौता नहीं करुंगा। जब मुझे फिल्म के हिसाब से बजट मिलेगा। मैं तभी इस फिल्म को शुरू करूंगा'।
ये भी पढ़ें- झुग्गियों से उठीं सजदा पठान,कैसे बनीं Oscar नॉमिनेटेड 'अनुजा' की स्टार
'कोई मिल गया', 'कृष' और 'कृष 3' का निर्देशन राकेश रोशन ने किया है। हालांकि वह इस फिल्म के चौथे पार्ट का निर्देशन नहीं करेंगे। अपने पुराने इंटरव्यू में राकेश ने कहा था कि वह किसी भी फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगें। मैंने अब निर्देशन से रिटायरमेंट ले लिया है। वहीं, ऋतिक के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म इस साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।