बॉलीवुड एक्टर और निर्माता राकेश रोशन ने अपने करियर में कई फिल्मों का निर्देशन किया है। उनके काम को लोगों ने खूब पंसद किया है। उन्होंने इंडस्ट्री में अपने बेटे ऋतिक को फिल्म 'कहो ना प्यार है' से लॉन्च किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इन दिनों वह अपनी वेब सीरीज 'द रोशन्स' को लेकर चर्चा में है।
'द रोशन्स' में रोशन परिवार की जिंदगी को दिखाया गया है। ये डॉक्यूमेंट्री सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है। राकेश रोशन ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि आखिर किस वजह से उन्होंने ये डाक्यूमेंट्री बनाने का प्लान किया।
ये भी पढ़ें- अक्षय की Sky Force ने कमाए इतने करोड़, क्या पास कर पाएगी मंडे टेस्ट
क्यों राकेश ने बनाई 'द रोशन्स' डॉक्यूमेंट्री सीरीज
उन्होंने कहा, 'मैं अपने पिता के म्यूजिक को फिर से जिंदा कर रहा हूं और उन्हें अब वो सम्मान मिल रहा है। 'द रोशन सीरीज' नागरथ परिवार की कहानी बताती है'। सीरीज की कहानी रोशन नागरथ से शुरू होती है जो शानदार संगीतकार थे। इसके बाद सीरीज की कहानी उनके बेटे राजेश और राकेश से होते हुए ऋतिक तक पहुंचती है।
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में राकेश ने बताया, 'कुछ साल पहले मेरे पास एक ट्रांजिस्टर था जिसमें 5000 से 10000 गाने थे जिसे कई फेमस सिंगर्स ने गाया था। एक दिन मेरा मन किया कि अपने पिता का गाना सुनूं। मैंने लिस्ट में उनका नाम डाला तो उनके नाम से कुछ भी नहीं था। मुझे बहुत बुरा लगा। उन्होंने इतने बेहतरीन गाने गाए थे लेकिन उनका नाम कही नहीं था'।
ये भी पढ़ें- आरोपी के कपड़ों पर लगा खून सैफ अली खान का है या नहीं? सच्चाई चलेगी पता
पिता को सम्मान मिलने से खुश राकेश रोशन
उन्होंने आगे बताया, 'एक दिन शशि रंजन मुझसे मिलने फार्महाउस पर आए थे और मैं उनसे बात कर रहा था। शशि मेरे पिता का गाना गुनगुना रहे थे और कहा कि मैं उनके काम का बहुत बड़ा फैन हूं। मैंने उन्हें अपनी परेशानी बताई तो उन्होंने कहा कि आप उनके ऊपर एक डॉक्यूमेंट्री क्यों नहीं बनाते और यही से मुझे ये आइडिया आया'। 'कोई मिल गया' निर्देशक ने आगे कहा, 'मुझ इस बात का गर्व है कि मैं अपने पिता के गानों को दोबारा जिंदा कर सका। उनके काम के बारे में बात कर रहे हैं'।