कपूर परिवार बॉलीवुड का सबसे पुराना परिवार है। इस परिवार की पांचवीं पीढ़ी इंडस्ट्री में काम कर रही है। इस समय रणबीर कपूर, करीना कपूर और करिश्मा कपूर इंडस्ट्री में एंक्टिव होकर काम कर रहे हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि कौन सा कपूर परिवार का सदस्य कमाई के मामले में सबसे आगे हैं। किस स्टार की नेटवर्थ सबसे ज्यादा है?
रणबीर कपूर से आलिया भट्ट ने शादी की है। आलिया भी अब कपूर परिवार का हिस्सा बन गई है। आपको जानकार हैरानी होगी कि नेटवर्थ के मामले में करिश्मा, करीना और रणबीर नहीं बल्कि आलिया भट्ट सबसे आगे है।
ये भी पढ़ें- अर्जुन कपूर की Mere Husband Ki Biwi का हुआ बुरा हाल, जानें कमाई
कौन है कपूर परिवार की सबसे अमीर सदस्य
GQ की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट नेटवर्थ के मामले में सबसे आगे है। उनके पास 550 करोड़ की संपत्ति है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर करीना कपूर है जिनकी नेटवर्थ 500 करोड़ है और तीसरे नंबर पर रणबीर कपूर है। रणबीर की नेटवर्थ 345 करोड़ रुपये है। आलिया इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं।
वह अपनी एक फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये लेती है और एक एंडोर्समेंट के लिए 9 करोड़ रुपये चार्ज करती है। वह कई प्रोडक्ट्स की ब्रांड एंबेसडर है। इसके अलावा उनका अपना कोल्थिंग ब्रांड है। इस समय उनके ब्रांड की वैल्यू 150 करोड़ रुपये है। हालांकि ये कंफर्म डेटा नहीं है।
ये भी पढ़ें- फराह खान ने होली पर दिया विवादित बयान, दर्ज हुआ केस, जानें विवाद
इन फिल्मों में नजर आएंगी आलिया
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया इन दिनों वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्म अल्फा को लेकर चर्चा में है। फिल्म में आलिया के साथ शरवरी वाघ मुख्य भूमिका में है। इसके अलावा उनकी लव एंड वार पाइपलाइन में है। संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वार में वह रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ लीड रोल में हैं।