रणदीप हुड्डा ने अपने काम से अलग से पहचान बनाई हैं। उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर अपनी राय दी है। अभिनेता ने बताया कि ओटीटी पर आपको नयापन देखना को मिलेगा। फिल्म मेकर्स कुछ नया नहीं करना चाहते हैं। उदाहरण के लिए अगर श्रद्धा कपूर की हॉरर फिल्म फिल्म 'स्त्री 2' हिट हो गई तो सब लोग उसी तरह की फिल्में बनाएंगे।
उन्होंने कहा, 'मैं बॉलीवुड से इस भेड़ चाल को तोड़ना चाहता हूं। अगर कोई एक चीज चलने लगती है तो उसी तरह की चीजें बनने लगेगी। सबको वही बनाना है। अभी सबको 'स्त्री 2' के बाद हॉरर कॉमेडी बनाना है'।
ये भी पढ़ें- हिमेश रेशमिया की बायोपिक कर रहे हैं कार्तिक? न्यू लुक देख बोले लोग
बॉलीवुड पर रणदीप हुड्डा ने कसा तंज
उन्होंने आगे कहा, 'एक एक्टर के तौर पर, उनका मानना है कि इस तरह का द्दष्टिकोण क्रिएटिव फील्ड में नहीं होना चाहिए'। इसी के साथ उन्होंने बॉलीवुड में चल रहे संकट के कई कारण बताए हैं। उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि आने वाले समय में लोग एक्सपीरमेंट करना पसंद करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक पहुंच पाएं'।
रणदीप ने कहा, 'साउथ फिल्म मेकर्स का काम करने का अपना तरीका है। वे लोग अपने कल्चर से जोड़ते हुए अपने कैरेक्टर का निर्माण करते हैं। उनकी कहानी में एक तरह का जुड़ाव होता है जिस कारण ज्यादा लोगों को उससे जुड़ाव महसूस होता है'। उन्होंने ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों की बात करते हुए कहा, 'पहले के समय में अमिताभ बच्चन की फिल्में और उनके डायलॉग्स आइकोनिक बन जाते थे।
ये भी पढ़ें- Sikandar के गानों से फैशन स्टेटमेंट तक, सलमान की फिल्म में क्या है खास
उसी तरह से साउथ में पुष्पा का कैरेक्टर जो आज के समय में आइकोनिक है'। साउथ फिल्म मेकर अपनी फिल्मों पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उनकी कहानी के कैरेक्टर्स में एक तरह का अपनापन दिखता है जबकि बॉलीवुड में हीरो अपनी फिजिक पर परफॉर्मेंस से ज्यादा ध्यान देते हैं।
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो रणदीप सनी देओल के साथ 'जाट' में नजर आएंगे। 'जाट' में वह विलने के रोल में नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया है। यह फिल्म अगले महीने 10 अप्रैल को रिलीज होगी।