बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने अपनी दमदार परफॉर्मेंस में लोगों को हमेशा एंटरटेन किया है। पिछले हफ्ते उनकी और सनी देओल की फिल्म 'जाट' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सनी ने लीड रोल निभाया था और रणदीप ने विलेन राणातुंगा का किरदार निभाया था। विलेन के रोल में रणदीप ने कमाल कर दिया।
'जाट' को बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में रणदीप ने फिल्म 'हाईवे' से जुड़ा किस्सा सुनाया है। उन्होंने बताया कि क्यों उन्हें फिल्म के प्रमोशन से दूर रखा गया था।
ये भी पढ़ें- Dream Girl हिट थी फिर क्यों सीक्वल से निकाली गईं नुसरत? खुद बताई वजह
क्यों रणदीप को नहीं बनाया गया 'हाइवे' के प्रमोशन का हिस्सा
अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में रणदीप ने बताया कि कैसे उन्हें फिल्म 'हाईवे' के प्रमोशन से दूर रखा गया था? उन्होंने कहा, 'मुझे उस समय काफी बुरा लगा था। अगर उस समय लोगों ने मेरा सपोर्ट किया होता तो मेरे करियर को फायदा मिलता'। जब उनसे पूछा गया कि फिल्म के प्रमोशन में रणबीर कपूर क्यों आए थे? उन्होंने आगे कहा, 'मैंने भी वो देखा और मुझे भी वो समझ नहीं आया कि रणबीर कपूर का इस पिक्चर से क्या लेना देना है'।
रणदीप ने आगे कहा, 'फिल्म के बारे में लोगों की दिलचस्पी तब बढ़ी जब उन्होंने मुझे प्रमोशन में शामिल किया। ये मेकर्स की स्ट्रेटजी हो सकती थी कि वह आलिया को प्रमोट करना चाहते थे क्योंकि फिल्म की कहानी उन पर आधारित थीं।
ये भी पढ़ें- सलमान को मिली घर में घुसकर मारने की धमकी, व्हाट्सएप पर आया मैसेज
रणबीर कपूर ने इम्तियाज के साथ साल 2011 में 'रॉकस्टार' में काम किया था। इसके बाद दोनों ने साथ में साल 2015 में फिल्म 'तमाशा' में काम किया है। वहीं, अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो रणदीप के कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं।