logo

ट्रेंडिंग:

'पहली और आखिरी बार है...', रणवीर अलाहबादिया ने महिला आयोग से क्या कहा?

यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया और अपूर्वा मुखीजा ने NCW से लिखित में माफी मांगी है। रणवीर अलाहबादिया ने एनसीडब्ल्यू को आश्वासन दिया कि वह भविष्य में अधिक सावधान रहेंगे।

Ranveer Allahbadia, Apoorva Mukhija apologise to NCW

रणवीर, Photo Credit: X/Social Media

यूट्यूबर्स रणवीर अलाहबादिया और अपूर्वा मुखीजा ने 'इंडियाज गॉट लैटेंट' पर की गई अपनी आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर एनसीडब्ल्यू से लिखित माफी मांगी है। पैनल की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने शुक्रवार को कहा कि उनके द्वारा किए गए कमेंट्स 'बिल्कुल स्वीकार्य नहीं' थे।

 

रणवीर अलाहबादिया, अपूर्वा मुखीजा और शो के निर्माता सौरभ बोथरा और तुषार पुजारी 6 मार्च को यहां राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के समक्ष पेश हुए। इस दौरान दोनों यूट्यूबर्स से घंटों पूछताछ की गई। शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रहाटकर ने कहा कि एनसीडब्ल्यू अनुचित भाषा के इस्तेमाल को स्वीकार नहीं करेगा।

 

NCW के सामने पेश हुए 4 लोग

एनसीडब्ल्यू प्रमुख ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'चार लोग आयोग के समक्ष पेश हुए - तुषार पुजारी, सौरभ बोथरा, अपूर्व मुखीजा और रणवीर अल्लाहबादिया। आयोग अनुचित भाषा के इस्तेमाल को स्वीकार नहीं करेगा। ऐसी टिप्पणियां बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं हैं।' 

 

बता दें कि सामाजिक प्रभाव को ध्यान में रखते हुए दोनों को नोटिस जारी किया गया था। दोनों आयोग के समक्ष पेश हुए और टिप्पणियों पर माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए थी और अब उन्होंने लिखित में माफी भी मांगी है। 

 

 

रणवीर अलाहबादिया ने NCW से क्या कहा? 

रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर अलाहबादिया ने एनसीडब्ल्यू को आश्वासन दिया कि वह भविष्य में अधिक सावधान रहेंगे। उन्होंने पैनल से कहा, 'यह पहली और आखिरी बार है जब ऐसी गलती हुई है। अब से मैं सावधानी से सोचूंगा और महिलाओं के प्रति सम्मान के साथ बोलूंगा।'

 

बता दें कि एनसीडब्ल्यू ने कॉमेडियन समय रैना के शो पर अलाहबादिया, मुखीजा और अन्य द्वारा की गई टिप्पणियों का संज्ञान लिया था। माता-पिता और सेक्स पर उनकी टिप्पणियों के लिए बीयरबाइसेप्स के नाम से मशहूर अलाहबादिया के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई थीं। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से राहत देते हुए उनकी टिप्पणियों को 'अश्लील' बताया था। साथ ही अदालत ने कहा था कि उनका 'गंदा दिमाग' है जो समाज को शर्मसार करता है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap