यूट्यूबर रणवीर अलाहाबादिया एक बार फिर विवादों में हैं। उन्होंने भारत और पाकिस्तान को लेकर अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की थी। इस पोस्ट में रणवीर ने पाकिस्तान के लोगों से माफी मांगी थी। इस वजह से सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
रणवीर अलाहाबादिया ने अपने पोस्ट में लिखा था, 'प्यारे पाकिस्तानी भाइयों और बहनों मुझे इस बात के लिए कई भारतीयों से नफरत मिलेगी लेकिन यह कहना जरूरी है। कई भारतीयों की तरह मेरे दिल में भी आपके लिए नफरत नहीं है। हम में से कई लोग शांति चाहते हैं। जब भी हम पाकिस्तानियों से मिलते हैं तो आप अवश्य प्रेम से हमारा स्वागत करते हैं। लेकिन आपके दश को किसी सरकार नहीं बल्कि सेना और आईएसआई चलाता है। औसतन पाकिस्तानियों का इन दोनों चीजों से कोई लेना देना नहीं है। उनके दिल में शांति और समृद्धि के सपने हैं। आजादी के बाद से इन 2 खलनायकों ने आपकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है। वे भारत में आतंकवादी हमलों के लिए भी लगातार जिम्मेदार रहे हैं। अगली स्लाइड में सबूत'।
ये भी पढ़ें- 19 दिन बाद अमिताभ का पहलगाम हमले पर रिएक्शन, आतंकियों को बताया राक्षस
रणवीर ने पाकिस्तानियों से मांगी माफी
उन्होंने आगे लिखा, प्रूफ 1- पिछले कुछ सालों में जितने भी आतंकी पकड़े गए हैं वे सभी पाकिस्तान के रहने वाले हैं। प्रूफ 2- आपके राज्य के नेता जैश ए मोहम्मद के चीफ हाफीज अबदूर रौफ के अंतिम यात्रा में शामिल हुए थे। तुम्हारे रक्षा मंत्री ने अपने इंटरव्यू में माना है कि उन्होंने आतंकवाद का सपोर्ट किया है लेकिन मुझे तुम्हारी परवाह है उनकी नहीं। दिल से सॉरी अगर हम नफरत फैला रहे हैं। भारतीय जो पाकिस्तानी तुमसे मिलते हैं वह तुम्हें समझते हैं। हमारे सभी लोग अमन और चैन चाहते हैं लेकिन भारत पाकिस्तान सेना और आईएसआई के राज्य से आतंकवाद को खत्म करना चाहता है। एक आखिरी चीज भारतीय लोग बनाम पाकिस्तानी लोग नहीं है लेकिन भारत बनाम पाकिस्तानी सेना और आईएसआई है। उम्मीद है कि आने वाले समय में सुकून मिले। इशांल्लाह'।
ये भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा से कंगना रनौत तक, PAK की नापाक हरकत पर किसने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए रणवीर
इस पोस्ट की वजह से रणवीर को जमकर ट्रोल किया गया जिसके बाद उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया। लोगों का कहना है कि रणवीर ने पाकिस्तान की तरफ दया दिखाया और भारतीय आर्मी का अपमान किया है। इससे पहले रणवीर ने 'इंडिया गॉट टैलेंट' में विवादित बयान दिया था।