logo

ट्रेंडिंग:

कैसे रश्मिका को मिली Sikandar, सलमान संग 31 साल के एज गैप पर दिया जवाब

'सिकंदर' में सलमान खान और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। 'श्रीवल्ली' ने पहली बार सलमान संग एज गैप पर चुप्पी तोड़ी है।

rashmika mandanna

रश्मिका मंदाना (Photo Credit: Rashmika Instagram Handle)

सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। पहली बार बड़े पर्दे पर दोनों को जोड़ी साथ में नजर आने वाली हैं। इस बात को लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई थी कि रश्मिका और सलमान के बीच में 31 साल का अंतर है। इस पर अब रश्मिका ने अपना रिएक्शन दिया है।

 

रश्मिका ने इंडिया टूडे संग बातचीत में कहा, 'मुझे जब पहली बार सिकंदर के लिए कॉल आया था वो मेरे लिए सरप्राइजिंग मोमेंट था क्योंकि मैं कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए मैंने कड़ी मेहनत की है। जब आपको सलमान खान संग करने का मौका मिलता है तो एक एक्टर के तौर पर लगता है आपने अच्छा काम किया है। अगर ऐसा नहीं होता को आपको ये मौका नहीं मिलता'।

 

ये भी पढ़ें- 'कुछ नयापन नहीं है', बॉलीवुड की भेड़चाल पर रणदीप ने कसा तंज

 

कैसे रश्मिका को मिली 'सिकंदर'

 

श्रीवल्ली ने आगे कहा, 'जब मुझे सिकंदर के लिए कॉल आया तो मुझे पता था कि मैं कमर्शियल फिल्में करना चाहती हूं लेकिन मुझे अपने कैरेक्टर में गहराई चाहिए थी। मुझे साजिद सर ने कॉल करके कहा था कि आपके लिए कुछ एक्साइटिंग है। मुझे कास्ट के बारे में कुछ नहीं पता था। मैंने कहा था कि मुझे पहले स्टोरीलाइन सुनने दीजिए क्योंकि उस समय मैं किसी और फिल्म की शूटिंग कर रही थीं।

 

मैंने कहानी सुनी और मुझे बहुत पसंद आई। इसके बाद मैंने कास्ट के बारे में पूछा। उन्होंने स्टार कास्ट में सलमान खान नाम बताया गया तो मैं खुद से सवाल करने लगी कि यह फिल्म मेरे पास कैसे पहुंच गई।

 

ये भी पढ़ें- हिमेश रेशमिया की बायोपिक कर रहे हैं कार्तिक? न्यू लुक देख बोले लोग

 

कब रिलीज होगी 'सिकंदर'

 

'सिकंदर' 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान, रश्मिका के अलावा काजल अग्रवाल, प्रतीक स्मिता पटेल समेत कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap