स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा अक्सर विवादों में रहते हैं। हाल ही में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एक इंवेट में बतौर गेस्ट शामिल हुईं। इस इवेंट में उनसे पूछा गया कि अगर कुणाल कामरा दिल्ली में अपना शो करें तो वह इस क्या कहना चाहेंगी? आइए जानते हैं उन्होंने इसका क्या जवाब दिया?
रेखा गुप्ता से पूछा गया, 'कुणाल कामरा अगर कहें कि उन्हें दिल्ली में एक कॉमेडी शो करना है जो वह करते हैं और उस शो में आप मान सकते हैं कि हमारे पीएम पर और सब लोगों पर मजाक होगा तो आप क्या सलाह देंगी। दिल्ली में शो करना चाहिए या नहीं'?
यह भी पढ़ें- 13 साल बाद रिलीज होगी 'सन ऑफ सरदार 2', टीजर में नहीं नजर आए ये कलाकार
कुणाल कामरा अपने रिस्क पर दिल्ली आएं
रेखा ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'अपने रिस्क पर आएं'। उनकी बात सुनकर सब लोग हंसने लगते हैं और तालियां बजाते हैं। इसके बाद रेखा गुप्ता ने कहा, 'दिल्ली की जनता उन्हें सुनेगी'। इस जवाब को सुनकर पत्रकार ने कहा कि एक मुख्यमंत्री होकर आप ऐसा कैसे बोल सकती हैं? वह तो आपके भरोस पर आएंगे। रेखा गुप्ता ने कहा, 'अरे दिल्ली की जनता सुनेगी ना उन्हें इसलिए कह रही हूं'। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इसी इंटरव्यू में रेखा से दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर चल रहे विवाद पर भी सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'वह अच्छा गाते हैं, गाते रहिए'। हालांकि उन्हें 'सरदार जी 3' फिल्म को लेकर हो रहे विवाद के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उन्हें इसके बारे में बताया गया। रेखा ने जिसके बाद कहा, 'अरे मुझे पिक्चर देखने का टाइम कहां दे रहो आप, आप सवाल पूछ रहे हो बस। मुझे देखने दीजिए पहले'।
यह भी पढ़ें- आमिर की 'सितारे जमीन पर' या धनुष की 'कुबेरा', किसने ज्यादा पैसे कमाए?
कुणाल कामरा को लेकर हुआ था विवाद
मार्च 2025 में कुणाल कामरा ने अपने स्टैंड अप कॉमेडी शो के दौरान महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कमेंट किया था। इसके बाद को लेकर जमकर विवाद हुआ था। कुणाल पर एफआईआर भी दर्ज हुई थी। इस मामले में उन्हें पुलिस ने समन भी भेजा था लेकिन वह हाजिर नहीं हुए थे। हालांकि कुणाल लगातार अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए अपनी बात रख रहे थे।