logo

ट्रेंडिंग:

RHTDM में मैडी के रोल को बताया था रेड फ्लैग, आर माधवन ने दिया जवाब

आर माधवन ने मैडी का कैरेक्टर निभाया था। उनके किरदार को लोगों ने रेड फ्लैग कहा था जिस पर आर माधवन ने अपना जवाब दिया है।

R Madhavan

आर माधवन (Photo Credit: R madhavan Insta Handle)

आर माधवन और दीया मिर्जा ने 'रहना है तेरे दिल में' मुख्य भूमिका निभाई थी। जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तब बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। बाद में इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया और कल्ट क्लासिक बन गई। इस फिल्म में मैडी के कैरेक्टर की कुछ लोगों ने आलोचना की थी। उनके कैरेक्टर को रेड फ्लैग का टैग दिया था। अब माधवन ने आलोचना का बचाव किया है।

 

फिल्म को लेकर कहा गया था कि लीड एक्टर जिससे प्यार करता है उससे झूठ बोल रहा है उसका पीछा करता है। इन बातों पर माधवन ने अपने रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि मैं इन बातों में यकीन नहीं करता। इसी के साथ उनका कहना है कि ये ग्रीन फ्लैग, ये ब्लू फैल्ग। ये सब चीजें निकम्मे लोगों का निकम्मा काम है।

 

ये भी पढें- 'स्टारकिड होने का मिलता है फायदा', आमिर के बेटे ने सरेआम मानी ये बात

 

माधवन ने 'रहना है तेरे दिल' में कैरेक्टर का किया बचाव

माधवन ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि लोगों ने फिल्म को वेस्टर्न तरीके के हिसाब से जज कर लिया। मैं मानता हूं ये गलत बात है। लोगों ने उस कैरेक्टर को बदमाश समझ लिया। मेरे हिसाब से उस समय में आप जिससे प्यार करते थे तो उसके बारे में कैसे पता लगाओगे। आपको उस लड़की का नाम नहीं पता है। कहां रहती हैं। अगर आप उस लड़की से पूरी इज्जत के साथ मिल रहे हैं तो कैसे कोई दिक्कत हो सकती है।

 

इस चीज को कौन गलत बोल रहा है। यहां वेस्टर्न कल्चर तो नहीं है कि आप अपनी लेडी लव से बार में मिल रहे हैं। कुछ मीटिंग के बाद आप शादी कर लेंगे। ये वहां पर एक्सेप्टेड है। इंडिया में आप किसी से प्यार करते हैं तो उसका घर तक पीछा करेंगे और उसके बाद उससे कॉन्टेक्ट करोगे।

 

ये भी पढ़ें- बचपन में बेहद गुस्सैल थीं काजोल, मां तनुजा को हर वक्त सताता था ये डर

 

'रहना है तेरे दिल में' सिनेमाघरों में हुई थी री रिलीज

 

उन्होंने आगे कहा, 'हां, अगर आपने लड़की को परेशान किया या उसके साथ बदतमीजी की तो आप गलत हो। यहां मैं कोई बचाव नहीं करूंगा। सिनेमाघरों में हाल ही में 'रहना है तेरे दिल में' रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। माधवन और दीया को साथ में देखने के बाद इसके सीक्वल की डिमांड कर रहे हैं। इन दिनों माधवन अपनी फिल्म हिसाब बराबर के प्रमोशन में बिजी हैं। ये फिल्म जी 5 रिलीज हो गई है। उनके साथ नील नितिन मुकेश, रश्मि देसाई समेत तमाम कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। 

 

Related Topic:#R Madhvan#Bollywood

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap